सोमवार, 27 जुलाई 2020

मास्क ना लगाने पर कटा जेई का चालान, 'दोस्त' ने काट दी जज हाउस की बिजली

पुलकित शुक्ला, रुद्रप्रयाग रुद्रप्रयाग में सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने पर एक प्रभारी जेई का पुलिस ने चालान कर दिया। इस बात से प्रभारी जेई का सहयोगी नाराज हो गया। नाराजगी के चलते जेई ने जज आवास और कोतवाली की बिजली काट दी। इस मामले में विभाग ने जेई को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। शनिवार शाम पुलिस ने चेकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने पर यूपीसीएल के जेई महावीर सिंह का चालान काट दिया था। इस दौरान उनके साथ दूसरे जेई सुरेंद्र सिंह लिंगवाल भी मौजूद थे। चालान काटने को लेकर दोनों की पुलिस के साथ कहासुनी भी हुई थी। आरोप है कि चालान की कार्रवाई से नाराज जेई सुरेंद्र सिंह ने कोतवाली की बिजली काट दी। इससे कोतवाली के पीछे बने जज आवास, एसपी ऑफिस और दूरसंचार विभाग की बिजली भी ठप हो गई। पढ़ें: आरोपी पर की गई कार्रवाई पुलिस अधिकारियों ने तत्काल इसकी जानकारी यूपीसीएल के एमडी बीसीके मिश्रा को दी, जिसके बाद करीब आधे घंटे बाद बिजली सप्लाई चालू की गई। मामले की जानकारी होने पर अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल कर्णप्रयाग एसएस कंवर ने जेई सुरेंद्र सिंह को सस्पेंड करते हुए नारायणबगड़ कार्यालय में अटैच कर दिया। पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना पहनने के जुर्म में जेई का चालान काटा गया था। इस पर जेई के दूसरे सहयोगी ने कोतवाली की बिजली काट दी। आरोपी के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gfTGjG

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें