शनिवार, 25 जुलाई 2020

Haridwar News: स्क्रैप चैनल नहीं, अब हरकी पौड़ी पर बहने वाली धारा का नाम होगा गंगा

करन खुराना, हरिद्वार उत्तराखंड के हरिद्वार में 2016 में कांग्रेस सरकार द्वारा (Har ki Paudi) पर स्क्रैप चैनल घोषित करने वाला का अब जल्द ही अंत होने वाला है। बीजेपी की मौजूदा सरकार जल्द ही स्क्रैप चैनल का आदेश निरस्त कर हरकी पौड़ी पर का नाम वापिस देने जा रही है। सरकार के प्रवक्ता एवम शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने विधानसभा में इस मामले को लेकर सिंचाई सचिव, आवास विकास सचिव तथा विधि सचिव के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक ली, जिसमें मंत्री द्वारा हर पहलू पर गौर करने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने सचिवों को कहा कि जल्द से जल्द अध्ययन रिपोर्ट बना कर सरकार को सौंपी जाए। फिर उसके बाद ऐक्ट में संशोधन, अध्यादेश या अदालत में अपील की जरूरत पड़ी तो उस बारे में फैसला लिया जाएगा। मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि हरकी पौड़ी पर गंगा की अविरल धारा बहती है,बहती थी और बहती रहेगी। मुखयमंत्री ने आदेश दिए है कि जल्द ही इस कार्य को पूरा किया जाए। मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा श्रद्धा के विरुद्ध स्क्रैप चैनल वाले अध्यादेश को जल्द ही रद्द किया जाएगा और नया अध्यादेश पारित किया जाएगा। जीओ के बाद अगर किसी तरह का कोई कानूनी दांव पेंच लड़ना पड़ा तो सरकार सुप्रीम कोर्ट तक जाएगी, लेकिन अब फैसला हो कर रहेगा। गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि सरकार का फैसला स्वागत योग्य है। हम उम्मीद करते है कि जल्द ही अध्यादेश पारित हो जाएगा और कागजी तौर पर भी गंगा नदी को अपना पौराणिक स्वरूप वापस मिलेगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2P9tCex

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें