बुधवार, 22 जुलाई 2020

सोशल मीडिया से दोस्ती कर नाबालिग को फंसाया, होटल ले जाकर किया रेप

करन खुराना, हरिद्वार में एक 16 साल की नाबालिग युवती के साथ रेप जैसी घिनौनी वारदात हुई है। पीड़िता की सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से दोस्ती हुई थी। युवक लड़की को होटल के कमरे तक ले गया और अपने दोस्तों के साथ युवती का रेप किया। रेप की बात युवती ने अपने परिजन को बताई जिसके बाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर योगेश देव ने बताया कि एक युवती और आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्त बने थे। बात करते-करते आरोपी शहनवाज जो कि मंगलौर का निवासी है अपने तीन दोस्तों के साथ युवती के घर के पास आया और उसको बहला-फुसलाकर अपनी गाड़ी में बिठा कर ले गया। हरिद्वार पहुंचते ही आरोपियों ने समीर नाम के युवक को फोन किया और बताया कि उनको 3 घंटे के लिए एक कमरा चहिए। पुलिस के मुताबिक, समीर ने उनको कहा कि जवालापुर फाटक पर स्थित होटल महफिल चले जाओ और वहां सुमित वालिया से मेरी बात करा देना। आरोपियों में होटल में पहुंचकर समीर की सुमित से बात कराई। सुमित ने युवकों को कमरा दे दिया जहां पर आरोपी शहनवाज ने युवती के साथ बलात्कार किया और बाकी तीन अभियुक्त आसिफ, वैभव और आदाब ने कमरे के बाहर खड़े होकर पहरेदारी की। इसी दौरान लड़की रोने लगी। डरकर चारों युवक युवती को उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अवुडई कृष्णा राज एस ने त्वरित कार्यवाही के आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी और पोक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आसिफ पुत्र शकीर निवासी मंगलौर, शहनवाज पुत्र रियासत निवासी मंगलौर,आदाब पुत्र भूरा निवासी मंगलौर, वैभव पुत्र सुरेश निवासी मंगलौर, सुमित वालिया पुत्र शेर सिंह निवासी ज्वालापुर, समीर पुत्र इखलाख निवासी ज्वालापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2WJOUTY

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें