गुरुवार, 23 जुलाई 2020

हरकी पौड़ी पर गिरी दीवार के राज से उठा पर्दा...आसमानी बिजली नहीं, पानी के रिसाव से हुआ हादसा

करन खुराना, सोमवार रात पर दीवार ढह गई थी, जिसके बाद सुबह यह संदेश फैल गया कि यह दीवार बिजली गिरने से गिरी है। स्थानीय बीजेपी नेता कन्हैया खेवड़िया ने इस बात को उठाया और दावा किया कि नहीं बल्कि विभागीय लापरवाही की वजह से यह दीवार ढही है। शाम होते-होते जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने इस घटनाक्रम पर जांच बैठा दी। डीएम ने जांच समिति में पीडब्ल्यूडी, खनन विभाग, सिंचाई विभाग और भू वैज्ञानिक का एक दल रखा था। दल ने जांच कर बुधवार रात जिलाधिकारी हरिद्वार को अपनी रिपोर्ट सौंपी। जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार हरकी पौड़ी पर दीवार आकाशीय बिजली से नहीं ढही बल्कि सड़क पर हुए खड्डों में पानी भर जाने से पानी का झुकाव दीवार की तरफ हुआ था। दीवार से रिसाव शुरू हुआ, रिसाव से दीवार हल्की हुई, जिसके बाद दीवार ढह गई। जिलाधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट में यह स्पष्ट है कि आकाशीय बिजली से यह हादसा नहीं हुआ। इस रिपोर्ट के आने के बाद आकाशीय बिजली के पक्ष में रहा गंगा सभा ने भी अपना विरोध जाहिर किया है। गंगा सभा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवुडई कृष्ण राज एझ को ज्ञापन सौंपा और संबंधित कंपनी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का निवेदन किया। गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि जब जांच रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया है कि दीवार पानी के रिसाव से ढही है, तो संबंधित संस्था के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2D5uHkr

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें