मंगलवार, 28 जुलाई 2020

Haridwar latest news: रिहायशी कॉलोनी में घुसा जंगली हाथी, तोड़ डाले कई वाहन

करन खुराना,हरिद्वार बिल्वकेश्वर कॉलोनी में शनिवार रात हाथी ने उत्पात मचाया। हाथी ने खाली पड़े एक प्लॉट की दीवार तोड़ने के साथ ही कॉलोनी में खड़े वाहनों को भी तोड़ डाला। एक सप्ताह में दो बार हाथी आने के बाद कॉलोनी के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटी बिल्वकेश्वर कॉलोनी की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। कई दिनों से हाथी कॉलोनी में घुस रहे हैं। कई लोगों ने पहले भी हाथी को कॉलोनी में आते हुए देखा है। दरअसल राजा जी टाइगर रिज़र्व पार्क के घने जंगलों से सटी बिलकेश्वर कॉलोनी में रात 1 बजे एक हाथी घुस आया। हाथी ने कॉलोनी में घुसकर खूब उत्पात मचाया और लोगों के घर की दीवारें, सड़क पर खड़े स्कूटर,गाड़िया सब को रौंदा, जब कॉलोनी वासियों को एहसास हुआ कि हाथी ने तोड़फोड़ शुरू कर दी है, तो कॉलिनीवासियों ने तुरंत वन विभाग को फोन किया, जिसके बाद वन विभाग ने मौके पर पहुंच कर बड़ी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल मे भगाया। कई वाहनों को पहुंचाया नुकसान हरिद्वार शहर में स्थित पॉश कॉलिनी बिलकेश्वर एक तरफ से राजा जी टाइगर रिज़र्व पार्क से जंगली जानवर आने का डर बना रहता हैष देर रात 1 बजे जंगली हाथी कॉलोनी में घुस आया और उसने एक घर की दीवार को गिराया। उसके बाद 2 स्कूटरों और 3 गाड़ियों को रौंदा। इतने में लोगों की नींद खुली तो लोगों को एहसास हुआ कि हाथी ने आंतक मचा दिया है। दीवार बनाए जाने किया दिया गया आश्वासन सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल से हाथी को जंगल की और भगाया। राजाजी टाइगर रिज़र्व पार्क की वन्यजीव प्रतिपालक कोमल सिंह ने बताया कि घनी आबादी में हाथी की आवाजाही को रोकने के किये टिबड़ी फाटक से बिलकेश्वर तक 3.5 किलोमीटर लंबी दीवार बननी है,जिसके लिए 1.3 करोड़ का बजट भी स्वीकृत होगया गए,बारिशों के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2X0fPv6

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें