बुधवार, 29 जुलाई 2020

कोटद्वार: पबजी की लत में हुआ मानसिक तनाव, लड़के ने लगा ली फांसी

पुलकित शुक्ला, पबजी के कारण युवाओं की आत्महत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है। पौड़ी जिले के कोटद्वार में भी एक किशोर के गेम खेलने के कारण तनाव में आकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। किशोर ने घर में अचानक पंखे से लटककर फांसी लगा ली। पुलिस भी मामले को पबजी गेम के कारण तनाव में आकर आत्महत्या करने का मामला मान रही है। कोटद्वार थाना क्षेत्र के लोकमणिपुर में रहने वाले नवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक किशोर ने मंगलवार रात घर में ही फांसी लगा ली। परिजनों को इसकी सूचना मिलने पर आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मृतक किशोर पूरी तरह से ठीक था और घर में भी किसी तरह का कोई तनाव नहीं था। शाम के वक्त किशोर ने पिता से बाजार से खाने के लिए चाऊमीन भी मंगाई थी। परिजनों से यह भी जानकारी मिली की मृतक किशोर ज्यादातर समय अपने मोबाइल में पबजी गेम खेलता रहता था और गेम के कारण कभी-कभी तनाव में भी आ जाता था। मृतक दो बहनों का अकेला भाई था। उसके अचानक आत्महत्या कर लेने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कोटद्वार थाना प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि किशोर पबजी वीडियो गेम खेलने में काफी व्यस्त रहता था। लॉकडाउन के कारण स्कूल भी बंद चल रहे हैं जिस वजह से वह पबजी गेम पर ही अधिक समय बिताता था। प्रारंभिक जांच में लगता है कि पबजी गेम से ज्यादा तनाव होने पर ही उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2PcFMTz

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें