गुरुवार, 23 जुलाई 2020

उत्तराखंड: कोरोना से उबरने वालों को सरकार की सौगात, बिना शर्त कहीं भी घूम सकेंगे

पुलकित शुक्ला, देहरादूनकोरोना की जंग जीत चुके कोविड विजेताओं को सरकार की ओर से एक खास सौगात दी गई है। कोविड विजेता प्रदेश में कहीं भी बेरोकटोक घूम सकेंगे। उन्हें प्रदेश में आने की अनुमति दी जाएगी और इसके लिए उन्हें कोई जांच नहीं करवानी होगी। इससे प्रदेश की पर्यटन गतिविधियों को भी लाभ होगा साथ ही कोविड विजेता भी ताजी आबोहवा का लुत्फ उठा सकेंगे। सूबे के मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहरी राज्यों से कोरोना संक्रमण के उपचार के बाद ठीक हो चुके लोगों को प्रदेश में आने की अनुमति दी जाएगी। कोरोना को मात देने वाले इन कोविड विजेताओं की ना कोई जांच की जाएगी और ना ही क्वारंटाइन रहना होगा। जबकि सरकार ने अन्य पर्यटकों के लिए आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त लैब से 72 घंटे पहले जांच कराने के बाद ही अनुमति देने की शर्त रखी है। अगर कोई पर्यटक बिना जांच के प्रदेश की सीमाओं के अंदर दाखिल होता है तो उसे 7 दिन तक होटल की बुकिंग कर 7 दिन तक होटल में ही रहना होगा। इसके बाद ही ऐसे पर्यटक प्रदेश में भ्रमण कर सकते हैं। हालांकि कोविड विजेताओं के लिए यह शर्तें मान्य नहीं होंगी। वे बेरोकटोक कहीं भी भ्रमण कर सकते हैं। सरकार के इस निर्णय से जहां प्रदेश की मंद पड़ चुकी पर्यटन गतिविधियों को लाभ पहुंचेगा वहीं कोरोना से जंग लड़ चुके कोविड विजेताओं को भी ताजी आबोहवा का लुफ्त उठाने में आसानी होगी। कुछ होटल एसोसिएशनों ने भी प्रदेश में आने वाले कोविड विजेताओं के लिए विशेष छूट देने की बात कही है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2CFEJJm

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें