सोमवार, 27 जुलाई 2020

उत्तराखंड में गजशावक रेलवे ट्रैक के पास मृत मिला

ऋषिकेश, 27 जुलाई (भाषा) देहरादून वन प्रभाग की लच्छीवाला रेंज में नकरौंदा गाँव के पास सोमवार की सुबह एक गज शावक मृत पड़ा मिला। देहरादून के प्रभागीय वन अधिकारी राजीव धीमान ने बताया कि दो वर्षीय गज शावक रेलवे ट्रैक के पास खाई में मृत पडा मिला है और प्रथमदृष्टया उसकी मृत्यु का कारण रेलगाड़ी की चपेट में आना लग रहा है। उन्होंने बताया कि गज शावक का पोस्टमार्टम चल रहा है जिससे मृत्यु का कारण और ज्यादा स्पष्ट हो पाएगा और पता चलेगा कि वह रेलगाडी से टकराकर खाई में गिरा या रेल इंजन के एयर प्रेशर से घबराकर गिरा। धीमान ने बताया कि गजशावक की मृत्यु सोमवार की सुबह साढ़े पाँच बजे हुई है और इस समय घटनास्थल से देहरादून से दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस गुजरती है। वन अधिकारी ने बताया कि गजशावक की मृत्यु को लेकर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम —1972 की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके मामले की जाँच की जाएगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3g4s15b

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें