मंगलवार, 21 जुलाई 2020

हर की पैड़ी में गिरी बड़ी दीवार

हरिद्वार, 21 जुलाई (भाषा) रात भर हुई मूसलाधार बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से यहां हर की पैड़ी पर एक बड़ी दीवार गिरने से हडकंप मच गया। हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ । अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्र और हरबीर सिंह ने मौके का जायजा लेने के बाद बताया कि घटना कल मध्यरात्रि साढ़े तीन बजे के लगभग हुई । दीवार के समीप भूमिगत विद्युत लाइन डालने के लिए सड़क खोदी गयी थी और मूसलाधार बारिश के दौरान दीवार गिर गई। हालांकि, इतनी बडी दीवार गिरने की एक वजह बारिश के दौरान आकाशीय बिजली का गिरना भी माना जा रहा है । दीवार गिरने से हर की पैड़ी के ब्रह्म कुंड घाट पर चारों तरफ मलबा फ़ैल गया। आस्था के पवित्र केंद्र पर हुए हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और साधु संतों समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और हर की पैड़ी का नज़ारा देख कर दंग रह गए। अगले साल होने वाले कुंभ मेले से पहले हर की पैड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर जाने पर साधु संतों में गुस्सा है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि हर की पैड़ी देश की धरोहर है और इसका संरक्षण हम सब का दायित्व है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत योजनाबद्ध ढंग से हर की पौडी की मरम्मत व सौन्दर्यकरण का कार्य करना चाहिए। हरिद्वार स्थित जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि हरिद्वार में अनियोजित ढंग से किए जा रहे कई कार्य आने वाले समय में खतरे का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष हरिद्वार में कुंभ मेला होना है। पूरे हर की पैड़ी क्षेत्र का सर्वेक्षण कर मरम्मत कार्य किया जाना चाहिए । गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने कहा कि पूरे मामले से जिला प्रशासन, मेला अधिष्ठान को अवगत करा दिया गया हैं। तीर्थ पुरोहित पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि दीवार का निर्माण वर्ष 1935 में किया गया था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2WIKE7b

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें