![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77185759/photo-77185759.jpg)
देहरादून, 26 जुलाई (भाषा) ओडिशा के संबलपुर में एक निर्माण कारोबारी का कथित तौर पर अपहरण करने वाले गिरोह के कथित मास्टरमाइंड को देहरादून पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजीव दुआ को रायपुर क्षेत्र में डोभालवाला चौक के निकट से गिरफ्तार किया गया । उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल कार तथा मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है । संबलपुर के पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को फोन पर देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी को जानकारी दी कि संबलपुर जिले के सासन थाना क्षेत्र से 10 जुलाई को क्षेत्र के नामी निर्माण कारोबारी नरेश अग्रवाल का चार व्यक्तियों ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया था और घटना की योजना तैयार करने वाला मुख्य आरोपी राजीव दुआ मूल रूप से देहरादून जिले का रहने वाला है और वहीं छुपा हुआ है । इसके बाद तत्काल एक टीम गठित की गयी जो सर्विलांस और मुखबिर की सहायता से अभियुक्त राजीव दुआ तक पहुंच गयी । दुआ देहरादून के पल्टन बाजार क्षेत्र का रहने वाला है । पूछताछ में दुआ ने बताया कि पल्टन बाजार में उसकी कपड़े की एक दुकान थी, लेकिन कारोबार ठीक से न चल पाने के कारण वह दो साल पहले अपने मामा रमेश आहुजा के पास सम्बलपुर चला गया । उसने बताया कि वहां भी उसने कपड़ों का कारोबार शुरू किया और वह नहीं चला तथा उस पर काफी कर्जा हो गया । अभियुक्त ने बताया कि इस बीच उसकी मुलाकात कर्जे में डूबे दो अन्य, संबलपुर निवासी सैफ और राजा से हुई जिसके बाद उसने उनके साथ मिलकर अपने मामा के पड़ोस में रहने वाले कारोबारी नरेश अग्रवाल का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई और उसका अपहरण कर लिया । उसने बताया कि योजना के मुताबिक हम उसे बेहोश करके पहले से ही किराये पर लिये एक मकान में ले गये। अपहरण करने के पश्चात हम उसके परिजनों को फिरौती के लिये फोन करने ही वाले थे कि हमें पता चला कि पुलिस अग्रवाल की तलाश में जगह-जगह छापेमारी और जांच की जा रही है। आरोपी ने बताया कि इससे घबराकर वे लोग अग्रवाल को उसके घर के ही पास छोड़कर फरार हो गये और उसके बाद 18 जुलाई को वह स्वयं अपनी कार से देहरादून आ गया ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2EdUg3o
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें