बुधवार, 22 जुलाई 2020

उत्तराखंड: बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, भड़के मंत्री, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दी चेतावनी

करन खुराना, देहरादून उत्तराखंड की अफ़सरशाही और मंत्रियों में सामंजस्य नहीं दिख रहा है। पहला मामला वह था जब किच्छा में ई.एस.आई का निरीक्षण करने गए रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत बिना किसी संतुष्ट जवाब औऱ पत्राचार के वापस लौट गए। दूसरा मामला उधमसिंह नगर से सामने आया जब प्रभारी मंत्री मदन कौशिक की बैठक में उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने विधायक राजेश शुक्ला की याददाश्त को कमजोर बता दिया। इन मामलों के बाद बीजपी के प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत ने अधिकारियों को चेतावनी दी की अगर अधिकारी जनप्रतिनिधियों का सम्मान नही करेंगे तो नपेंगे। लेकिन हैरान करने वाली बात है कि अफसरशाही पर भगत की चेतावनी का भी कोई असर नहीं हुआ और मंगलवार को ही प्रदेश के सबसे कद्दावर मंत्री मदन कौशिक को भी ऐसा वाक्या देखना पड़ा जब उनको भी महसूस हुआ कि अफ़सरशाही बिल्कुल नहीं सुन रही। जब चढ़ा मंत्री का पारा दरअसल हरिद्वार के हालात को देखते हुए मंत्री मदन कौशिक ने सचिवालय में एक बैठक की जिसमें सभी विभाग के सचिवों को बुलाया गया था। लेकिन जब समय पर अधिकारी नहीं पहुंचे तो मंत्री मदन कौशिक का पारा चढ़ गया और उन्होंने बैठक का बहिष्कार कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को भी खूब खरी-खोटी सुनाई। यह बोले बीजेपी चीफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत से जब इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि यह गलत है कि अधिकारी बैठक में नही पहुंचे। भगत ने कहा कि वह बहुत जल्द इस बारे में मुख्यमंत्री से बात करेंगे और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी जाएगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3eWzC4y

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें