रविवार, 26 जुलाई 2020

Rishikesh Latest News: प्रेमी संग पत्नी ने पति की हत्या कर शौचालय में गाड़ा, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

करन खुराना, ऋषिकेश उत्तराखंड में तीर्थनगरी के नाम से मशहूर ऋषिकेश में हैरान कर देने वाला घटनाक्रम सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी और उसके बाद पति की लाश को शौचालय में 5 फ़ीट का गड्ढा करके उसमें दफना दिया। इस सब में पत्नी के प्रेमी ने भी उसका साथ दिया। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर मामले का सनसनीखेज खुलासा किया। एसपी देहात, देहरादून प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि नरेंद्र राठी उम्र 40 पुत्र गोपाल राठी पेशे से टैक्सी ड्राइवर था, जो कि अपने घर से एक जुलाई से लापता हो गया था। 10 जुलाई को नरेंद्र की मां ने उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। इस दौरान पत्नी की लापरवाही और कुछ अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पत्नी पूजा को पूछताछ के लिए बुलाया तो पत्नी सवालों के गोलमोल जवाब देने लगी। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो पूजा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। घर पर काम करने आए प्लंबर से हुआ प्रेम और पति का किया कत्ल आरोपी पूजा ने बताया कि नरेंद्र रोज रात को शराब पीकर आता था और उसके साथ मारपीट करता था। इसी दौरान घर पर प्लम्बर का काम करने आया अमन कुमार पुत्र अशोक कुमार से उसका प्रेम-प्रसंग हो गया। दोनों ने नरेंद्र को रास्ते से हटाने का फैसला किया और एक जुलाई की रात को अमन घर पर आकर छुप गया। नरेंद्र शराब पीकर आया तो पत्नी ने ऑमलेट में उसको नशीला पदार्थ देकर और नशे में कर दिया। जैसे ही नरेंद्र सोया अमन ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। अब चूंकि अमन पेशे से प्लम्बर था तो उसने 5 फ़ीट का गड्ढा करके नरेंद्र की लाश शौचालय में दबा दी और रात में उस के ऊपर सीट रखकर टाइल्स भी फिट कर दी। फिलहाल पुलिस ने लाश बरामद कर ली। इस तरह फंसी पत्नी और उसका प्रेमी पुलिस ने बताया कि 20 जुलाई को पत्नी पूजा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के यहां गई और पूजा ने पुलिस की शिकायत करते हुए बताया कि उसे उसके पति का फ़ोन आया था और उसने गाली-गलौच की और उसे और उसके बच्चों को मारने की धमकी दी है। पुलिस उसकी शिकायत का संज्ञान नहीं ले रही है, जिस नंबर से फोन आया था वो उसके पति नरेंद्र का ही नंबर था लेकिन पूजा से एक गलती हो गई। जिससे उसका जुर्म उजागर हो गया। पूजा ने अपने प्रेमी अमन को पति का सिम दिया था और अन्य शहर में भेजकर खुद के नंबर पर फ़ोन करवाया, जब पुलिस ने नंबर और ईएमआई ट्रेस किया तो पता चला कि जिस मोबाइल फोन से फ़ोन आया है, उस मोबाइल फोन में अमन का सिम भी डाला हुआ था। पूजा की सीडीआर निकालने पर पता चला कि पूजा और अमन की रोज सैकड़ों बार बात होती है और पहले से होती आ रही है। पुलिस ने जब पूजा को इस बाबत पूछा तो पूजा के शक्ल की रंगत उड़ गई और उसने अपना जुर्म कबूल लिया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2WZoEoN

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें