मंगलवार, 28 जुलाई 2020

हरिद्वार: जमीन का मामूली विवाद, वायरल की नाबालिग लड़की और दो महिलाओं की अश्लील फोटो

पुलकित शुक्ला, जमीन पर मालिकाना हक को लेकर चल रही रंजिश में एक महिला ने गांव के ही एक परिवार की नाबालिग लड़की और दो महिलाओं की अश्लील तस्वीरों को पर वायरल कर दिया। महिला ने अपने एक परिचित के साथ मिलकर यह शर्मनाक करतूत की। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुआंखेड़ा के एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसके रिश्ते की चाची पुष्पा जमीन को लेकर उसके परिवार के साथ रंजिश रखती है और जमीन पर कब्जा करना चाहती है। पिछले दिनों पुष्पा ने उसकी मां, भाभी और 11 साल की बेटी की तस्वीरें के रहने वाले अपने एक परिचित सलमान को भेजीं। उसके बाद सलमान ने उन तस्वीरों को एडिट कर उन्हें अश्लील रूप दे दिया और वे सभी अश्लील फोटो पीड़ित के फोन पर भेज दीं। जब पीड़ित ने सलमान के नंबर पर फोन करके बात की तो सलमान ने धमकी दी कि वह विवादित जमीन चाची के नाम कर दे नहीं तो वह इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पीड़ित ने बताया कि पुष्पा ने सलमान से वे सभी अश्लील फोटो अपने पास मंगाईं और अपनी दो फेसबुक आईडी पर पोस्ट करके वायरल कर दीं। आरोपी सलमान गिरफ्तार, बाकियों की हो रही तलाश कोतवाली प्रभारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आरोपी सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2X295Ni

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें