![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77164623/photo-77164623.jpg)
पुलकित शुक्ला, देहरादून उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत दी है। सरकार ने देशभर के श्रद्धालुओं को उत्तराखंड के चारों धामों की यात्रा के लिए सशर्त अनुमति दे दी है। 1 जुलाई से सिर्फ प्रदेश के श्रद्धालु ही चार धाम यात्रा पर जा पा रहे थे। सरकार के इस कदम से मंद पड़ चुके पर्यटन व्यवसाय को राहत मिलेगी। कई ट्रैवल्स असोसिएशनों ने सरकार के फैसले की सराहना की है। देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि अब उत्तराखंड से बाहर के श्रद्धालु भी चार धाम यात्रा कर सकेंगे। अभी तक सिर्फ प्रदेश के यात्री ही चार धाम यात्रा पर पहुंच रहे थे। बाहरी लोगों के लिए यात्रा की अनुमति सशर्त दी गई है। प्रदेश के बाहर से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। उसके बाद यात्री बिना क्वारंटाइन के यात्रा कर सकते हैं। जो यात्री बिना जांच के प्रदेश में दाखिल होंगे ऐसे यात्रियों को 7 दिन क्वारंटाइन रहना होगा। उसके बाद ही उन्हें यात्रा की अनुमति दी जाएगी। चार धाम जाने वाले यात्रियों को देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण करवाना होगा। इसके लिए उन्हें सभी जरूरी जानकारियां वेबसाइट पर अपलोड करनी होंगी। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड की प्रसिद्ध चार धाम यात्रा इस बार नाममात्र के लिए ही चल रही थी। बीती 1 जुलाई को देवस्थानम बोर्ड ने प्रदेशवासियों को यात्रा पर जाने की अनुमति दी थी, लेकिन इस दौरान बेहद सीमित संख्या में ही श्रद्धालु चार धाम की यात्रा पर पहुंच रहे थे। पर्यटन और ट्रैवल व्यवसाय से जुड़े लोग भी लगातार यात्रा को अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए खोलने की मांग करते आ रहे थे। उम्मीद की जा रही है कि देश भर से श्रद्धालुओं के पहुंचने से मंद पड़ चुके पर्यटन व्यवसाय को कुछ राहत पहुंचेगी। चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार हरिद्वार की टेक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश भाटिया का कहना है की सरकार का कदम स्वागत योग्य है। इससे टूर और ट्रैवल्स व्यवसाय को थोड़ी राहत पहुंचेगी। धीरे धीरे सरकार को शर्तों में और ढील देने पर विचार करना चाहिए।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/39suMLt
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें