सोमवार, 20 जुलाई 2020

हरिद्वार में औद्योगिक इकाइयों को केवल 10 फीसदी कर्मचारी बुलाने के निर्देश

हरिद्वार, 20 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में कोविड-19 के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी के बीच जिलाधिकारी ने सभी औद्योगिक इकाइयों को कुल कार्मिक क्षमता के केवल 10 प्रतिशत कर्मचारी ही बुलाने के निर्देश दिये हैं। गत रविवार को जिले में 150 व्यक्तियों में कोविड—19 की पुष्टि होने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया जिसके बाद जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जिले में स्थित सभी कंपनियों को ये निर्देश जारी किए। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विकासखण्डों, निगमों तथा पालिका क्षेत्रों में संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों (कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग) के लिए 30 नयी टीमों का गठन किया है। जिले में अब कुल 58 टीम यह कार्य करेंगी। सिडकुल स्थित एक कंपनी के कर्मचारियों में संक्रमण सामने आने के बारे में उन्होंने कहा कि लगातार स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है और जनहित में परिस्थिति अनुसार सख्त फैसले लिए जायेंगे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2WE8QYj

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें