गुरुवार, 23 जुलाई 2020

पचास से अधिक परिवारों को सुरक्षा के लिए खाली कर दिया गया

पिथौरागढ़, 23 जुलाई (भाषा) उत्तरखंड के पिथौरागढ जिले के मुनस्यारी शहर से 30 किलोमीटर उत्तर में स्थित धापा गाँव के 53 परिवारों को पिछले कुछ दिनों में मूसलाधार बारिश के कारण गांव के बीच में एक बड़ी खाई बनने के चलते सुरक्षा के लिये बाहर निकाल लिया गया है । पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी वीके जोगदंडे ने कहा, 'परिवारों को आंगनवाड़ी केंद्रों, प्राथमिक स्कूलों और सरकारी भवनों जैसे आस-पास के सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है । जिला आपूर्ति अधिकारी और राजस्व अधिकारियों द्वारा उनकी देखभाल की जा रही है।' हाल ही में जिले के गैला पत्थरकोट और टांगा गांवों में बादल फटने से हुए भारी नुकसान के बाद प्रशासन अब कोई कसर नहीं छोडना चाहता । हांलांकि, जिला प्रशासन के खौफ में आने और भूस्खलन के धीरे-धीरे बढ़ने की आशंका से पहले ही ग्रामीणों ने गांव छोड़ना शुरू कर दिया था । इस बीच, क्षेत्र के एक जिला पंचायत प्रतिनिधि ने कहा कि धापा गांव के सभी परिवारों को स्थायी रूप से स्थानांतरित कर दिया जाना चाहिए। पिथौरागढ़ जिला पंचायत के सदस्य जगत सिंह मार्तोलिया ने कहा, '16 जुलाई से गांव में पहाड़ियों से लगातार भूस्खलन हो रहा है । हमने राज्य सरकार से गांव को स्थायी रूप से सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है।'


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2WN6nLg

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें