![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77297270/photo-77297270.jpg)
देहरादून उत्तराखंड सरकार ने 9 जुलाई को उधमसिंह नगर जिले के एसएसपी का ट्रांसफर सेनानायक आईआरबी प्रथम बैलपड़ाव नैनीताल के रूप कर दिया गया था। आईपीएस अधिकारी बरजिंदर ने अपने ट्रांसफर से नाराज होकर सरकार के फैसले को चुनौती देने हाईकोर्ट की शरण ली है। हाईकोर्ट ने इस मामले में दायर बरजिंदर की याचिका पर सरकार से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व एसएसपी ने याचिका दायर कर डीजीपी अनिल रतूडी, डीजी लॉ ऐंड ऑर्डर व पूर्व आईजी पर प्रताड़ना और उत्पीड़न का आरोप लगाया है.इस मामले में याचिकाकर्ता आईपीएस अधिकारी को भी सुनवाई के लिए तीन हफ्ते बाद कोर्ट से तारीख मिली है। आईपीएस अधिकारी के इस कदम के बाद पुलिस मुख्यालय से लेकर शासन तक हड़कंप मचा हुआ है। अपने ट्रांसफर के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर करने वाले आईपीएस अधिकारी बरजिंदर जीत सिंह ने कोर्ट में कहा है कि उन्हें पिछले दिनों उधम सिंह नगर जिला एसएसपी से बेवजह हटाया गया। कोरोना काल में वह जिले में बेहतर कार्य योजना के तहत काम कर रहे थे। इसके बावजूद बिना किसी कारण कि उन्हें जिले से हटाकर आईआरबी प्रथम नैनीताल सेनानायक में ट्रांसफर कर दिया गया।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3188mLx
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें