![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77059237/photo-77059237.jpg)
पिथौरागढ़ उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने से भारी तबाही का मंजर है। कई घर जमींदोज हो गए हैं। 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि पड़ोसी गांव के 8 लोगों लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कई लोग पानी के बहाव में बह गए। मौसम विभाग के मुताबिक, यहां अगले दो दिन तक भारी बारिश होने के आसार हैं। रविवार रात हुई भारी बारिश के बाद पिथौरागढ़ में बादल फट गया। इससे मुनस्यारी की गोरी नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ गया। इसमें 5 घर बह गए हैं। पिथौरागढ़ के डीएम ने बताया, 'प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया गया है। उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। 30 घर अभी भी खतरे में हैं।' डीएम ने बताया कि बादल फटने से 3 की मौत हो गई है जबकि 8 लापता हैं। मौके पर राहत व बचाव दल तैनात है। शनिवार को भी हुई भारी बारिश उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शनिवार रात से भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश से उफनाई गोरी नदी के पानी में शनिवार को चार मकान, कुछ मवेशी और कृषि योग्य भूमि बह गई थी। बंगापानी के उपजिलाधिकारी एके शुक्ला ने कहा, "खतरे को ध्यान में रखते हुए हमने उन मकानों में रहने वाले परिवारों को पहले ही शिफ्ट कर दिया था। वे सुरक्षित हैं।' प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को मुआवजे के रूप में 1.19 लाख रुपये की राशि के अलावा 20 किलोग्राम राशन और अन्य जरूरी सामान मुहैया कराया गया है। सीमावर्ती जिले के बंगापानी, मुनस्यारी और धारचूला के जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले सभी मुख्य मोटर मार्ग कल रात हुई बारिश के कारण बंद हैं। आपदा प्रबंधन के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राम दत्त पालीवाल ने कहा, 'तवाघाट से लिपुलेख सड़क तीन स्थानों पर बंद है, जबकि जौलजीबी से मुनस्यारी और मुनस्यारी से थल तक के मार्ग सड़कों पर मलबा आने के कारण दो स्थानों पर बंद हैं।'
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3jeBLvM
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें