गुरुवार, 23 जुलाई 2020

मुख्यमंत्री और अखाड़ा परिषद की बैठक में फैसला, व्यवस्थाओं के लिए दिया जाएगा फंड

करन खुराना, देहरादूनउत्तराखंड के मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें कुम्भ की व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुंभ के लिए अखाड़ों को सरकार धनराशि ग्रांट के रूप में देगी, यह धनराशि अखाड़ा अपने स्तर पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए की जानी वाली व्यवस्था में खर्च करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अखाड़ा परिषद के सदस्यों के सुझावों पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अखाड़ा परिषद अपनी समस्याओं के बारे में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को अवगत कराएं और उनसे चर्चा कर लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ हर स्थिति में 2021 में ही होगा, किस स्वरूप में होगा यह समय से निर्धारित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ कार्यों के लिए चल रहे स्थायी कार्य समय से पूरे कर लिए जाएंगे साथ ही पुल और सड़कों का निर्माण भी समय पर हो जाएगा,साथ ही जिन अखाड़ों पर अपनी जमीन है, उन्हें सरकार की और से ग्रांट के रूप में धनराशि दी जाएगी। इस दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि 13 अखाड़ों के इष्ट के नाम पर 13 घाट के नामो का अनुरोध पर ध्यान दिया जाए। इसमें भी मुख्यमंत्री ने जल्द ही कार्य का आश्वासन दिया। बैठक में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/30GMHKb

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें