![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76741126/photo-76741126.jpg)
पुलकित शुक्ला, देहरादून उत्तराखंड के रामनगर में एक की सीढ़ियों पर चढ़ता चला गया। हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए इन भारी-भरकम हाथी को देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। सीसीटीवी में कैद यह घटना कौतूहल का विषय बनी हुई है। दरअसल हाथी के सीढ़ियों पर चढ़ जाने का यह नजारा उत्तराखंड के रामनगर का है। यहां से सटे में पिछले दिनों हाथियों का एक झुंड आ धमका और इनमें से एक हाथी मंदिर पर जाने के लिए बनी 50 सीढ़ियों पर चढ़कर मंदिर में पहुंच गया। इस दौरान हाथियों के झुंड ने मंदिर परिसर में कोई नुकसान नहीं किया। हालांकि हाथियों के सीढ़ियों पर चढ़ने का यह नजारा पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। भारी भरकम हाथी के सीढ़ियों पर चढ़ने का यह नजारा कौतूहल का विषय बना हुआ है। रामनगर के डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने पुष्टि करते हुए बताया हाथी एक भारी-भरकम किंतु बुद्धिमान और एक्टिव जीव है। हाथियों का सीढ़ियों पर चढ़ जाना आम बात है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3eTswOW
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें