![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76740909/photo-76740909.jpg)
महेश पांडेय, पिथौरागढ़ चीन और भारत के बीच उपजे तनाव के बाद नापाक साजिशों पर उतरे नेपाल ने अब भारतीय सीमा से लगे एक और इलाके में अपनी पोस्ट बनाई है। पिथौरागढ़ और चंपावत जिले की सीमा पर पंचेश्वर के पास नेपाल ने अपनी एक और बोर्डर आउट बनाई है। इस पोस्ट पर 35 सशस्त्र जवानों और एक निरीक्षक की तैनाती की गई है। इससे पहले नेपाल ने से लगने वाले खलंगा, छंगरु और झूलाघाट में भी अपनी बॉर्डर आउट पोस्ट बनाई थी। नेपाली अधिकारी इस पोस्ट को सीमा की निगरानी के लिए बनाए जाने की बात कह रहे हैं। नेपाल सशस्त्र प्रहरी फोर्स के जवानों ने इस पोस्ट पर तैनाती के साथ अब सीमा के पार कुस्मौद घाट, धर्मघाट, डिंबर घाट और रौलघाट पर नियमित पट्रोलिंग शुरू कर दी है। पहले भी बनाई थी कई पोस्ट नेपाल सशस्त्र प्रहरी फोर्स के महानिरीक्षक हरिशंकर बुढाथोकी का कहना है कि इस आउट पोस्ट से पंचेश्वर जलविधुत परियोजना की सुरक्षा, भारत नेपाल सीमा निगरानी, कस्टम से राजस्व प्राप्ति समेत कई और काम किए जाएंगे। इसके अलावा BOP पर तैनात जवान हर समय महाकाली नदी के किनारे के घाटों की गश्त करेंगे । बता दें कि इससे पहले भारत ने उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड जिलों से लगने वाली अपनी कई सीमाओं पर अतिरिक्त पोस्टों का निर्माण कर जवानों की संख्या में इजाफा किया था।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2NPdXjO
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें