बुधवार, 1 जुलाई 2020

टीवी अभिनेत्री मोहेना कुमारी सिंह कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त

ऋषिकेश, एक जुलाई (भाषा) टीवी धारावाहिक ''ये रिश्ता क्या कहलाता है'' के लिये चर्चित अभिनेत्री मोहेना कुमारी सिंह ने बुधवार को कहा कि वह और उनका परिवार कोरोना वायरस से एक महीने तक चली लड़ाई के बाद संक्रमण से मुक्त हो गया है। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के बेटे सुयेश रावत के साथ पिछले साल शादी करने वाली मोहेना को 31 मई को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सतपाल, उनकी पत्नी और 21 अन्य लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इनमें परिवार के सदस्यों के अलावा कर्मचारी भी शामिल थे। सिंह ने इंस्टाग्राम पर डॉक्टरों के साथ ली गई एक सेल्फी डाली और स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद कहा। मोहेना (31) ने लिखा, '' एक महीने के बाद आखिरकार हम कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। हम सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने इस वायरस के बारे में प्राप्त जानकारी के हिसाब से जितना अच्छा हो सकता था, हमारे लिये किया।'' ''डांस इंडिया डांस'' की पूर्व प्रतियोगी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर चिकित्सा पेशेवरों द्वारा की गई निस्वार्थ सेवा पर प्रकाश डालना जरूरी है। भारत के मशहूर चिकित्सक तथा पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय के सम्मान में एक जुलाई को चिकित्सक दिवस मनाया जाता है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2BSQCLe

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें