शनिवार, 1 अगस्त 2020

उत्तराखंड सरकार की बहनों को सौगात, रक्षाबंधन पर बसों में मुफ़्त यात्रा करेंगी महिलाएं

पुलकित शुक्ला, देहरादून भाई बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर महिलाएं के बसों में मुफ़्त यात्रा कर सकेंगी। मुफ़्त यात्रा की ये सुविधा राज्य की सीमाओं के भीतर ही दी जाएगी। उत्तराखंड शासन इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन में सार्वजनिक यातायात भी प्रभावित हुआ है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने के दौरान रोड़वेज की बसों में आधी सवारियां ही ले जाई जा रही हैं। सवारियां आधी होने के साथ ही सरकार ने बसों का किराया भी दोगुना कर दिया है जिससे आम जनता को बसों में सफ़र करना काफ़ी महंगा पड़ रहा है। ऐसे में रक्षाबंधन त्यौहार पर अपने भाई को राखी बांधने जाने वाली बहनों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। पूरा खर्च उठाएगी सरकार उत्तराखंड सरकार ने रक्षाबंधन के दिन राज्य के भीतर उत्तराखंड रोड़वेज की बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं को खास सौगात दी है। इस दिन बहने बसों में मुफ़्त यात्रा करके त्यौहार मनाने जा सकती हैं। उत्तराखंड सरकार पिछले कुछ वर्षों से ये सुविधा महिलाओं को दे रही है। लेकिन दोगुने किराये वाले कोरोना काल में इस सुविधा का आम जनता को काफी फायदा मिलेगा। सचिव परिवहन शैलेश बगौली ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को कार्रवाई के लिए कहा है। महिलाओं की मुफ़्त यात्रा का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। उत्तर प्रदेश और लखनऊ की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hZDMuC

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें