रविवार, 4 अप्रैल 2021

Uttarakhand news: शिकार करने गए दोस्त, गलती से गोली लगने से एक की मौत, डरकर बाकी तीन दोस्तों ने जहर खाकर दी जान

टेहरी उत्तराखंड के टेहरी गांव में सात युवक फन करने जंगल गए। वह साथ में एक रायफल ले गए ताकि शिकार कर सकें। जंगल में उन लोगों ने खूब एंजॉय किया लेकिन पलक झपकते सब बदल बदल गया। गलती से ट्रिगर दबा और बंदूक की गोली से एक युवक की मौत हो गई। बाकी के दोस्त घबरा गए और तीन ने जहर खा लिया। एक युवक घबराकर भाग गया और बाकी दो युवकों ने गांव आकर घटना बताई तो सब दहल गए। पुलिस ने बताया कि भिलंगना ब्लॉक के कुंडी गांव के रहने वाले युवक शनिवार शाम को अपने गांव के पास चोलाह के जंगल में शिकार करने गए थे। सभी यहां एक दूसरे के साथ हंसी-मजाक कर रहे थे। 22 साल के राजीव सिंह के पास रायफल थी। इस रायफल से अचानक गलती से फायर हो गया। पास खड़े 19 साल के संतोष पंवार को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। गोशाले में लाकर रखा शव एसडीएम घनसाली पीआर चौहान ने बताया कि युवक इस घटना से घबरा गए। वह संतोष के शव को जंगल से लेकर आए और गांव के बाहर बने एक गाय के शेड के नीचे रखा। इस घटना को लेकर वे बहुत दुखी थे और उनमें अपराध बोध होने लगा। अपराध बोध में खाया जहर अन्य दोस्तों ने खुद को गोली मारने की सोची लेकिन बाद में प्लान बदला और जहर लाकर खा लिया। जहर खाने से अर्जुन सिंह (23), पंकज सिंह (24) और सोबन सिंह (23) की मौत हो गई। तीनों को बालेश्वर कम्युनिटी सेंटर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गांव पहुंचकर युवकों ने बताई घटना पुलिस ने बताया कि एक युवक राजीव सिंह डरकर भाग गया। बाकी दो दोस्त राहुल और सुमित गांव पहुंचे और उन्होंने गांववालों को घटना बताई। पुलिस ने बताया कि युवकों से अधिकारियों ने पूछताछ की है। ग्राम प्रधान ने बताया कि सभी युवक दोस्त थे और अभी बेरोजगार थे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2PU1M9x

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें