गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

chardham yatra news: बदरीनाथ-केदारनाथ के इस साल भी दर्शन नहीं! उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा स्थगित की

देहरादून इस साल भी कोरोना महामारी के प्रकोप की वजह से तीर्थयात्री और श्रद्धालु चारधाम यात्रा नहीं कर पाएंगे। कोविड के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर चारधाम यात्रा टाल दी गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में कोविड मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए चारधाम की यात्रा को स्थगित किया जाता है। केवल पुजारी ही वहां पूजा कर सकते हैं। पूरे देश के लोगों के लिए चारधाम यात्रा को अभी के लिए बंद किया जाता है। हालांकि, मंदिरों के कपाट अपने तय समय पर खुलेंगे। सीएम रावत ने यह फैसला गुरुवार को आयोजित एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक के बाद लिया। बैठक में धार्मिक मामलों के मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद थे। सीएम रावत ने कहा, 'बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट तय मुहूर्त पर ही खुलेंगे। वहां पुजारी नियमित पूजा अर्चना करते रहेंगे। लेकिन श्रद्धालुओं के वहां आने पर रोक लगी रहेगी। पिछले साल भी कोरोना महामारी की वजह से मशहूर चारधाम यात्रा को स्‍थग‍ित कर दिया गया था। हाल ही में हर‍िद्वार में कुंभ के आयोजन पर भी इस महामारी की छाया पड़ी है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3vuaRWc

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें