शनिवार, 24 अप्रैल 2021

Coronavirus in Tehri: राजकीय नर्सिंग कॉलेज में फूटा कोरोना बम, 95 स्टूडेंट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव

टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में टिहरी राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार के छात्रावास में 95 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।जिसकी पुष्टि कॉलेज की प्राचार्य सविता नाज ने की है। उन्होंने बताया कि छात्रावास में 240 छात्र-छात्राएं रहते हैं सभी की बीते रोज सैम्पलिंग की गई थी, जिनमें से 95 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई है। वहीं बाकि छात्र-छात्राओं की मेडिकल रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्हें शीघ्र घर भेजा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सभी 95 छात्र-छात्राओं के कोरोना संक्रमित पाये जाने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। कॉलेज को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सभी कोरोना संक्रमित छात्र-छात्राओं को कॉलेज छात्रावास में ही आइसोलेट कर दिया गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित कर छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3dJvUOl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें