![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82085218/photo-82085218.jpg)
करन खुराना, हरिद्वार देहरादून के कैलाश अस्तपाल में की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई। महामंलेश्वर कपिल देव निर्वाणी आणि बैरागी अखाड़े से महामंलेश्वर थे और कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे। पिछले 15 दिन में कोरोना तेजी से फैल रहा है। सैकड़ों साधु महात्मा कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं। इस वक्त अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गिरी भी कोरोना के कारण एम्स ऋषिकेश में भर्ती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महामंलेश्वर कपिल देव हरिद्वार कुंभ में थे। तबियत खराब होने के बाद उनको देहरादून कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां 14 तारीख को महामंलेश्वर कपिल देव की मृत्यु हो गई थी। कैलाश अस्पताल के निदेशक पवन शर्मा ने बताया कि निर्वाणी आणि बैरागी अखाड़े के महामंलेश्वर कपिल देव चित्रकूट मध्यप्रदेश से हरिद्वार आए हुए थे। हरिद्वार में ही उनकी तबियत खराब हुआ थी। 11 अप्रैल को महामंलेश्वर कपिल देव को कैलाश अस्पताल लाया गया था। उनको कोविड सेंटर में एडमिट किया था। 14 अप्रैल को कोविड के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3eaoD9c
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें