इंदिरा ने ट्वीट किया ‘‘कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मैं अगले एक सप्ताह तक पूर्ण रूप से एकांतवास में रहूँगी।’’
हालांकि, उन्होंने कहा कि इस दौरान वह फोन और वर्चुअल माध्यम से अपने कार्यो और कर्तव्यों का निर्वहन करती रहेंगी।
उन्होंने प्रदेशवासियों से भी सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने का निवेदन किया।
उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा पिछले साल सितंबर में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गयी थीं जिसके बाद उन्हें गुरूग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पिछले कुछ दिनों से देश के अन्य हिस्सों की तरह प्रदेश में भी कोविड-19 मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। रविवार को प्रदेश में संक्रमण के 2,630 नए मामले आए जबकि 12 लोगों की संक्रमण से मौत हुई।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gooUs6
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें