![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82270231/photo-82270231.jpg)
हरिद्वार देश की भारी विद्युत संयंत्र बनाने वाली महारत्न कंपनी बीएचईएल भी ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए मदद को आगे आई है। बीएचईएल ने अपनी हरिद्वार इकाई में दो ऑक्सिजन प्लांट से ऑक्सिजन का उत्पादन शुरू कर दिया है। बीएचईएल ने दिल्ली, नोएडा, मेरठ और आगरा आदि शहरों में ऑक्सिजन की सप्लाई शुरू कर दी है। कोरोना मरीजों के लिए जरूरत को देखते हुए बीएचईएल ने अपने प्लांट में ऑक्सिजन का इंडस्ट्रियल उपयोग फिलहाल बन्द कर रोजाना 24 हजार क्यूबिक लीटर का उत्पादन शुरू कर दिया है। देश में जंहा इस वक्त ऑक्सिजन की भारी किल्लत से कोरोना मरीज त्राहिमाम कर रहे हैं तो ऐसे में भारी विद्युत संयंत्र बनाने वाली देश की महारत्न कंपनी बीएचईएल ने भी अपनी हरिद्वार इकाई में ऑक्सिजन का उत्पादन शुरू कर दिया है। बीएचईएल की हरिद्वार इकाई में 2 ऑक्सिजन प्लांट हैं, जिनमें औद्योगिक कार्यों के लिए ऑक्सिजन का उत्पादन किया जाता है। बीएचईएल के अपर महाप्रबंधक के अनुसार, कोरोना महामारी में ऑक्सिजन की भारी किल्लत को देखते हुए बीएचईएल ने अपने दोनों प्लांट में ऑक्सिजन का उत्पादन शुरू कर दिया है और फिलहाल दोनों प्लांट से 24 हजार क्यूबिक मीटर ऑक्सिजन का उत्पादन किया जा रहा है। बीएचईएल महाप्रबंधक ने बताया कि दो दिन से ऑक्सिजन दिल्ली, मेरठ, आगरा नोएडा आदि शहरों में भेजी जा रही है। बीएचईएल में ढाई सौ क्यूबिक लीटर और साढ़े सात सौ क्यूबिक लीटर प्रति घंटे की क्षमता के दो प्लांट हैं। इन दोनों प्लांट में इस वक्त केवल मेडिकल जरूरत के लिए ऑक्सिजन का उत्पादन किया जा रहा है। अपर महाप्रबंधक के अनुसार बीएचईएल की ऑक्सिजन की शुद्धता 95 प्रतिशत है और जब तक जरूरत होगी तब तक बीएचईएल केवल मेडिकल उपयोग के लिए ऑक्सिजन बनाएगा। इन्होंने बताया कि हम ऑक्सिजन मेरठ, दिल्ली, आगरा, नोएडा आदि स्थानों पर निजी एवं सरकारी अस्पतालों में भेज रहे हैं। इनमे मिलिट्री हॉस्पिटल भी शामिल हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3xpN8bt
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें