सोमवार, 5 अप्रैल 2021

Corona News: IIT रुड़की में कोरोना के 50 से ज्यादा मामले मिले, 4 छात्र हायर सेंटर रेफर

करन खुराना, हरिद्वार हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 50 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद परिसर को सील कर दिया गया है। कोरोना की दूसरी लहर ने में सैकड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार, 50 से ज्यादा छात्र के साथ कुछ स्टाफ मेंबर्स और टीचर्स भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। लेकिन वो लोग अपने घर पर आइसोलेट हैं। इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग तेज कर दी है। यहां मिले छात्र पॉजिटिव आईआईटी रुड़की की मीडिया प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि कोटले भवन, कस्तूरबा गांधी भवन और विज्ञान कुंज हॉस्टल से यह सभी छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिस कारण इन तीनों जगहों को सील कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित छात्राओं को गंगा भवन कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है। 4 छात्रों का स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण उनको हायर सेंटर रेफर किया है। संपर्क में आए लोगों की भी टेस्टिंग करवाई जा रही है मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शम्भू झा ने बताया कि जिन छात्र छात्राओं को मेला अस्पताल कोविड सेंटर में भर्ती किया गया था, उनका इलाज शुरू हो गया है। बाकी सम्पर्क में आए लोगों की भी टेस्टिंग करवाई जा रही है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2R7rOqx

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें