![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82294367/photo-82294367.jpg)
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद अब प्रदेश के सभी विधायक अपनी विधायक निधि से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कोविड रोकथाम संबंधी व्यवस्थाओं पर एक-एक करोड़ रुपये खर्च कर सकेंगे ।
मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से अपेक्षा की है कि वे तत्काल अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और विशेषकर सुदूरवर्ती इलाकों में रह रहे लोगों को कोविड के खिलाफ जंग जीतने में मदद करेंगे।
उनियाल ने बताया कि प्रदेश के सभी 70 विधायक आईसीयू वार्ड, आक्सीजन सिलेंडर, वेंटीलेटर जैसी जरुरतों को पूरा करने के लिए अपने क्षेत्र के जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रूपये तक की राशि जारी कर सकते हैं।
मंत्री ने कहा कि इस निर्णय से सूदूरवर्ती गांवों के उन प्राथमिक एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी वह सुविधा उपलब्ध हो सकेगी जो बड़े अस्पतालों में उपलब्ध कराई जा रही हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3nrVbje
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें