मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

Corona Curfew In Haridwar: कुंभ का अंतिम स्नान खत्म होने के बाद हरिद्वार में लगा कोरोना कर्फ्यू, 3 मई तक रहेगा जारी

हरिद्वार उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ संपन्न होते ही लगा दिया गया है। जिले में कोरोना महामारी के हालात को देखते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी ने मंगलवार को यह ऐलान किया है। हरिद्वार के अलावा रुड़की, लक्सर, भगवानपुर में भी बुधवार से कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। यह कर्फ्यू बुधवार सुबह 5 बजे से शुरू होगा और 3 मई तक लागू रहेगा। इस दौरान मेडिकल सेवाओं के लिए छूट रहेगी। बता दें कि हरिद्वार में इस साल कुंभ आयोजित किया जा रहा था। इस वजह से कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई थी। फिलहाल, जिले में रोजाना एक हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं हर रोज तकरीबन 10 लोग कोरोना महामारी के चलते जान गंवा रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में फिलहाल नए मरीजों के मिलने का आंकड़ा रिकवर होने वाले लोगों से कम है, इसलिए थोड़ी राहत है। इसके बावजूद कोरोना का प्रसार रोकने के लिए जिलाधिकारी ने 3 मई तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। यह कर्फ्यू बुधवार सुबह 5 बजे से प्रभावी होगा। शहरी क्षेत्रों के अलावा कुछ ग्रामीण इलाकों में भी कर्फ्यू लगाया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gW13QT

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें