गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

तालाबंदी की आशंका में नेपाली मजदूरों ने अपने घरों को लौटना शुरू किया

पिथौरागढ़, 22 अप्रैल (भाषा) लगातार बढ़ रहे कोविड मामलों के मद्देनजर तालाबंदी तथा काली नदी पर बने सीमा पुलों से आवाजाही रोके जाने की आशंका के चलते हजारों नेपाली प्रवासी मजदूरों ने अपने घरों की ओर लौटना शुरू कर दिया है ।

झूलाघाट पुल के जरिए बृहस्पतिवार को परिवार सहित नेपाल में अपने गांव के लिये रवाना हुए दम्मेर बहादुर ने कहा, “अगर सीमा पुल फिर से सील हो गए तो हमारे सामने खाने की गंभीर समस्या आ जाएगी, इसलिए हमने नेपाल में अपने घरों को लौटने का निर्णय लिया है।”

पिछले साल 22 मार्च को तालाबंदी के बाद सीमा पुलों के बंद हो जाने के कारण पिथौरागढ़ जिले में हजारों नेपाली प्रवासी मजदूर फंस गए थे ।

नेपाल में अपने घर जा रहे एक और प्रवासी मजदूर नैन सिंह ने कहा, “हम इस साल फिर उसी स्थिति का सामना नहीं करना चाहते जब हमें कई सप्ताह तक नौकरी के अभाव में बिना खाने और ठिकाने के रहना पड़ा था।”

देश और प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह नेपाल से लगे पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में भी कोरोना मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि होती जा रही है। उत्तराखंड में बुधवार को अब तक एक दिन में सर्वाधिक 4807 मरीजों में महामारी की पुष्टि हुई ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3nboOoP

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें