शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

Corona In Patanjali: 'पतंजलि में एक भी कोरोना मरीज नहीं'.. बाबा रामदेव ने खबरों को बताया अफवाह

हरिद्वार पतंजलि योगपीठ के प्रमुख ने शुक्रवार को दावा किया है कि उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित उनके परिसर में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है। उन्होंने न्यूज चैनलों की ओर से फैलाई गई खबरों को अफवाह करार दिया है और कहा कि वह रोजाना 5 घंटे तक योग और आरोग्य के कार्यक्रम संचालित करते हैं। बता दें कि पतंजलि में 83 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें सामने आई थीं। इसके बाद रामदेव के कोरोना के लिए बनाई गई औषधि कोरोनिल को लेकर लोगों ने उनकी खूब चुटकी ली थी। रामदेव ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर इन खबरों को खारिज करते हुए कहा, 'पतंजलि में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है। जो IPD में नए रोगी और आचार्यकुलम में नए विद्यार्थी प्रवेश के लिए आए थे, उनका हमने कोविड प्रोटोकोल की SOP के तहत टेस्ट करवाया था। उनमें से भी आगंतुक मात्र 14 व्यक्ति पॉजिटिव थे, जिनको हमने मुख्य परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी।' रामदेव ने आगे लिखा, 'इसके अलावा सब बातें अफवाह और झूठ हैं। मैं नियमित रूप से प्रतिदिन 5 से 10 बजे तक योग और आरोग्य के लाइव प्रोग्राम कर रहा हूं।' इससे पहले मीडिया में यह खबर थी की पतंजलि परिसर में तकरीबन 83 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इममें पतंजलि में 46, योगग्राम में 28 और आचार्यकुलम में 9 कोरोना के मरीज मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि कोरोना मरीजों के मिलने के बाद तीनों ही संस्थानों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम शुरू कर दिया गया था। इस क्रम में योगगुरु रामदेव की भी जांच की संभावना जताई गई थी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2PkX7h4

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें