शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

दिल्ली में आंधी के दौरान टिन की चादर गिरने से एक महिला की मौत, दो घायल

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के पालम क्षेत्र में शुक्रवार को आंधी के दौरान टिन की एक चादर कथित तौर पर गिरने से एक महिला की मौत हो गई और उसकी बेटी तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सोनू कटारिया (37) के रूप में हुई है। महिला की नौ वर्षीय बेटी निकिता को अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत गंभीर बताई गई है।

पुलिस ने बताया कि इस दौरान एक साइकिल सवार व्यक्ति भी घायल हो गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि शुक्रवार की शाम राष्ट्रीय राजधानी में धूल भरी आंधी के चलते दृश्यता और वायु गुणवत्ता का स्तर प्रभावित हुआ।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आंधी के दौरान पालम गांव में एक इमारत की चौथी मंजिल से टिन की एक चादर सड़क पर गिर गई जिससे वहां से गुजर रहे तीन लोग घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में महिला की मौत हो गई और उसकी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल बच्ची और व्यक्ति को इलाज के लिए निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3tr1R3v

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें