![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82170455/photo-82170455.jpg)
करन खुराना, देहरादून में कोरोना महामारी के हालात देखते हुए राज्य सरकार द्वारा एक अहम फैसला लिया गया है। उत्तराखंड में अब तक रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू था,लेकिन मंगलवार को शासन द्वारा समय मे परिवर्तन करते हुए नाईट कर्फ्यू का समय शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर दिया है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर दोपहर 2 बजे सभी प्रतिष्ठान बंद कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही सभी कोचिंग संस्थाए बन्द कर दिए गए है।जिम,स्विमिंग पूल,स्पा पूर्णतया बन्द रहेंगे। समस्त रेस्टॉरेंट,सिनेमा हॉल तथा बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। राज्य में इतवार को पूरे राज्य में पूर्णतया कर्फ्यू रहेगा। शादी में सिर्फ 100 लोगों को अनुमति मिलेगी। गौरतलब है कि इस वक्त हरिद्वार में कुंभ 2021 का आयोजन चल रहा है। आधिकारिक तौर पर तो अखाड़ों ने कुम्भ का विसर्जन कर दिया है लेकिन आज बुधवार को भी रामनवमी का स्नान है। जिसके अब पूरी तरह से विफल होने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल राज्य में कोविड के समीकरण बिगड़ते जा रहे है। पूरे राज्य में एवरेज प्रति दिन 3000 से ज्यादा केस आ रहे है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3dyKRmg
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें