![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81905045/photo-81905045.jpg)
देहरादून 24 घंटों में और भड़क गई है। चिंता की बात यह है कि जंगल की आग शहर पहुंचने लगी है। हालात गंभीर होते देख केंद्र ने आग बुझाने में मदद के लिए दो हेलिकॉप्टर भेजे हैं। एनडीआरएफ की तैनाती का भी फैसला हुआ है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आपातकालीन बैठक कर वन विभाग के सभी अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी हैं। इनसे अपने-अपने इलाकों में रहने को कहा गया है। राज्य में फिलहाल 40 जगहों पर आग लगी है। चौबीस घंटों में ही 63 हेक्टेअर जंगल बर्बाद हो गए हैं। नैनीताल, अल्मोड़ा, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। वरुणावत पर्वत पर लगी आग उत्तरकाशी जबकि गढ़वाल के चौरास की आग श्रीनगर के रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगी है। आग बुझाने के लिए 12 हजार कर्मचारी जुटे हैं। 'फायर वॉचर्स' को 24 घंटे निगरानी को कहा गया है। पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करके उनसे सूखी झाड़ियां साफ करवाई जा रही हैं। उत्तराखंड में इस 'फायर सीजन' में अब तक आग की 983 घटनाएं दर्ज की गई हैं और 1,360 हेक्टेअर जंगल प्रभावित हुए हैं। उठाए जा रहे कड़े कदम
- आग से नैनीताल, अल्मोड़ा, टिहरी-पौड़ी गढ़वाल ज्यादा प्रभावित, जिम कॉर्बेट के करीब पहुंचीं लपटें
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम तीरथ सिंह रावत को हर मुमकिन मदद का भरोसा दिया
- केंद्र ने भेजे दो हेलिकॉप्टर, एक गढ़वाल के गौचर में, दूसरा कुमाऊं के हल्द्वानी में रहेगा, जो आग पर पानी डालेंगे
- आवासीय इलाकों के आसपास सूखी झाड़ियां हटाने के लिए पंचायतों का सहयोग लिया जा रहा है
- आग लगाने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। शरारती तत्वों की सूचना देने वाले को "10 हजार इनाम मिलेगा
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/31N74q0
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें