शनिवार, 24 अप्रैल 2021

कोविड-19 परिस्थितियों पर चर्चा के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक की

देहरादून, 24 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड में शनिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक मौतों होने और नये मामले सामने आने के बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हालात पर चर्चा करने के लिए देहरादून में ऑनलाइन सर्वदलीय बैठक आयोजित की।

इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश समेत अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि परिस्थितियों को काबू करने के लिए इन नेताओं द्वारा दिए गए सुझावों को लागू किया जाएगा।

विपक्षी नेताओं ने भी महामारी से निपटने में मुख्यमंत्री को हरसंभव समर्थन का आश्वासन दिया।

रावत ने कहा कि महामारी से निपटने के लिए वह भविष्य में भी इन नेताओं का सुझाव लेते रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और बढ़ते मामलों के चलते विभिन्न अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई गई है।

उन्होंने कहा कि रायपुर के स्टेडियम में बने कोविड देखभाल केंद्र में 500 अतिरिक्त बिस्तर जोड़े गए हैं और देहरादून के एक अस्पताल में भी 100 अतिरिक्त बिस्तर की व्यवस्था की गई है।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32LijzS

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें