मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

श्रद्धांजलि सभा में भाजपा नेताओं ने बच्ची सिंह रावत को याद किया

देहरादून, 20 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड भाजपा ने मंगलवार को दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री बच्ची सिंह रावत की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जिसमें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक सहित कई नेताओं ने उनसे अपने व्यक्तिगत जुड़ाव को याद किया।

रावत का रविवार को ऋषिकेश एम्स में फेंफडों में संक्रमण के कारण निधन हो गया था।

यहां प्रदेश मुख्यालय में आयोजित सभा में दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि 'बचदा' का जाना पूरे प्रदेश के लिए बहुत बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि सादगी की मिसाल रहे ‘बचदा’ कुशल संगठनकर्ता और रणनीतिकार थे और अपनी हर जिम्मेदारी में वह खरे उतरे।

उन्होंने कहा कि उनके प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए संगठन बूथ स्तर तक मजबूत हुआ और उनके मार्गदर्शन में प्रदेश भाजपा ने नए आयाम छुए।

अल्मोड़ा—पिथौरागढ क्षेत्र से चार बार सांसद रहे दिवंगत नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तत्कालीन सरकार में विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी राज्य मंत्री रहे।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3grbP0T

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें