गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

हरिद्वार: कोरोना काल में शवों के जलाने का पैकेज 3600 रुपये

हरिद्वार करोना काल में हर तरफ भयावह सा माहौल है। श्मशान घाट लाशों से भरे पड़े हैं। ऐसे में अब श्मशान घाटों पर भी पैकेज सिस्टम लागू हो गया है। जी हां, यह बात बिल्कुल सोलह आने सच है। हरिद्वार के चंडी घाट स्थित श्मशान घाट पर एक मुर्दे को जलाने का पूरा पैकेज है, जिसमें 3600 रुपये में शव को जलाने से लेकर तमाम अन्य क्रिया करवाई जा रही है। हरिद्वार के चंडी घाट स्थित श्मशान घाट पर मुर्दे की लकड़ी मृत शरीर के लिए पंडित राल देसी घी नाई सहित अन्य तमाम सुविधाएं एक पैकेज में मिल रही हैं। श्मशान घाट की व्यवस्था संभालने वाले मान सिंह का कहना है कि यहां पर सब संस्कार करने वाले लोगों को एक ही जगह पर सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। मान सिहं का कहना है कि कई बार ऐसा भी होता है कि लोग शव को जलता हुआ छोड़ जाते हैं, जबकि इस वक्त ज्यादातर बॉडी कोरोना वायरस हुई मौत कि आ रही हैं, जिनको जलने में अधिक लकड़ियां लग रही है, लेकिन हम दोबारा किसी से पैसे नहीं मांगते और जब तक मृत शरीर अस्थि में तब्दील ना हो जाए तब तक जितनी भी लकड़ियां लगे हम इतने ही पैसे में लगाते हैं। इनका कहना है कि इस वक्त महामारी के दौर में अधिक शव आ रहे हैं। कोरोना की ही अगर बात करें तो रोज लगभग 8 से 10 शवों का अंतिम संस्कार यहां पर हो रहा है और अलग-अलग जगहों से आने वाले शवों की संख्या अलग है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3aQRDSG

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें