![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82137319/photo-82137319.jpg)
ऋषिकेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत का रविवार रात करीब 8.47 बजे में उपचार के दौरान निधन हो गया। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बीते शनिवार को अपराह्न में उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री बच्ची सिंह रावत को 17 अप्रैल को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश लाया गया था। यहां उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि वह फेफड़ों में गंभीर संक्रमण (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीस) से ग्रसित थे। एम्स आईपीडी में संस्थान के पल्मोनरी मेडिसिन और जनरल मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों की ओर से उनका उपचार किया जा रहा था। जहां इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उत्तराखंड के वरिष्ठ अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से 4 बार सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत के निधन से राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। 17 अप्रैल को फेफड़ों में संक्रमण एवं सांस लेने में परेशानी होने के चलते उन्हें एयर लिफ्ट कर हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश में शिफ्ट कर दिया गया था। जहां उनका निधन हो गया। अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से 4 बार सांसद रहे बच्ची सिंह रावत का जन्म 1 अगस्त 1949 को रानीखेत के पाली गांव में हुआ था। वर्ष 1992 में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़कर उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। 1996 में चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुंच कर उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में पदार्पण किया था। वह अपने पीछे पत्नी चम्पा रावत सहित पुत्र शशांक को छोड़ गए हैं। उनके निधन पर अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा सहित मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित भाजपा नेताओं ने दुःख जताया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32qQWe9
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें