गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

हरिद्वार: एकम्स ने 250 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया, डॉक्टरों की टीम रहेगी तैनात

हरिद्वार हरिद्वार जिले में कोरोना पैर पसारता जा रहा है। ऐसे में हरिद्वार के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र में दवा बनाने वाली कंपनी एकम्स ड्रग्स ने अपनी एक फैक्ट्री को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया है। एकम्स ने सिडकुल में 250 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया है, जिसमें 120 बेड के सेंटर की शुरुआत भी कर दी है। इस सेंटर में औद्योगिक क्षेत्र के उन कोरोना मरीजों को रखा जाएगा, जिनमें कोरोना के कम लक्षण हैं या उनकी हालत कम गंभीर है। कोविड सेंटर का उद्घाटन जिला अधिकारी सी रविशंकर ने किया। एकम्स की ओर से बनाए गए कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए चिकित्सा से लेकर हर तरह की सुविधा रहेगी। कंपनी के चेयरमैन संदीप जैन ने कहा कि यहां पर कोरोना के गंभीर मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा, लेकिन भर्ती किसी मरीज की अचानक हालात गंभीर हो जाती है तो उनकी देखभाल लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की विशेषज्ञ डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की टीम तैनात रहेगी। गंभीर मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग की अनुमति से ऑक्सिजन की व्यवस्था भी की गई है। कंपनी ने इस कोविड केयर सेंटर में 10 ऑक्सिजन कंसरट्रेटर की व्यवस्था भी है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3e1sK8X

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें