शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

उत्तराखंड: ट्रांसफर के खिलाफ उधमसिंह नगर के पूर्व एसएसपी पहुंचे हाई कोर्ट, सरकार से मांगा गया जवाब

देहरादून उत्तराखंड सरकार ने 9 जुलाई को उधमसिंह नगर जिले के एसएसपी का ट्रांसफर सेनानायक आईआरबी प्रथम बैलपड़ाव नैनीताल के रूप कर दिया गया था। आईपीएस अधिकारी बरजिंदर ने अपने ट्रांसफर से नाराज होकर सरकार के फैसले को चुनौती देने हाईकोर्ट की शरण ली है। हाईकोर्ट ने इस मामले में दायर बरजिंदर की याचिका पर सरकार से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व एसएसपी ने याचिका दायर कर डीजीपी अनिल रतूडी, डीजी लॉ ऐंड ऑर्डर व पूर्व आईजी पर प्रताड़ना और उत्पीड़न का आरोप लगाया है.इस मामले में याचिकाकर्ता आईपीएस अधिकारी को भी सुनवाई के लिए तीन हफ्ते बाद कोर्ट से तारीख मिली है। आईपीएस अधिकारी के इस कदम के बाद पुलिस मुख्यालय से लेकर शासन तक हड़कंप मचा हुआ है। अपने ट्रांसफर के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर करने वाले आईपीएस अधिकारी बरजिंदर जीत सिंह ने कोर्ट में कहा है कि उन्हें पिछले दिनों उधम सिंह नगर जिला एसएसपी से बेवजह हटाया गया। कोरोना काल में वह जिले में बेहतर कार्य योजना के तहत काम कर रहे थे। इसके बावजूद बिना किसी कारण कि उन्हें जिले से हटाकर आईआरबी प्रथम नैनीताल सेनानायक में ट्रांसफर कर दिया गया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3188mLx

उत्तराखंड में इस सप्ताहांत लॉकडाउन से छूट

देहरादून, 31 जुलाई (भाषा) कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित उत्तराखंड के चार जिलों, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर, में इस शनिवार और रविवार लॉकडाउन नहीं रहेगा। त्योहारों के मद्देनजर यह निर्णय किया गया है। कोविड-19 के मामलों में उछाल के बाद प्रदेश के इन चार जिलों में सप्ताहांत लॉकडाउन लगाए जाने के अपने पूर्व आदेश में संशोधन करते हुए प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव शैलेश बगोली ने कहा कि यह छूट केवल इस सप्ताह के लिए दी जा रही है। इस शनिवार और रविवार को ईद मनायी जा रही है जबकि उसके बाद सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व है। कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा सप्ताहांत पर क्षेत्रों को संक्रमण मुक्त करने के लिए प्रदेश के इन चार सर्वाधिक प्रभावित जिलों में 18 जुलाई के आदेशानुसार शनिवार और रविवार का लॉकडाउन लगाया गया था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2CYqZtz

ओमप्रकाश ने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव का पदभार संभाला

देहरादून, 31 जुलाई (भाषा) वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ओमप्रकाश ने शुक्रवार को उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल लिया। ओमप्रकाश ने निवर्तमान मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से कार्यभार ग्रहण किया जो शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए। 1987 बैच के आईएएस अधिकारी ओमप्रकाश ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्राथमिकताओं को पूरा करना ही उनकी प्राथमिकता होगी। इस संबंध में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में संचालित केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यो, ऑलवेदर रोड परियोजना, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के अतिरिक्त मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणाओं के अनुरूप विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने, गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा को मूर्त रूप देने, रिवर्स पलायन और रोजगार सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता होगी। उत्तराखंड के दो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से जुड़ा प्रदेश होने के कारण सीमांत क्षेत्रों में पलायन को राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से एक बड़ी समस्या बताते हुए ओमप्रकाश ने कहा कि रिवर्स पलायन को लेकर किए जा रहे प्रयासों व रोजगार की दिशा में नीति तैयार करने पर उनका फोकस रहेगा। नए मुख्य सचिव ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड 19 से राज्य को बचाना एवं अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की दिशा में भी सामूहिक सहयोग के साथ कार्य किया जायेगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Xbz9VZ

उत्तराखंड में चार और कोविड-19 मरीजों की मौत

देहरादून, 31 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में शुक्रवार को चार और कोविड—19 मरीजों की मौत हो गयी जबकि 118 नए लोगों में बीमारी की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 7,183 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड—19 से पीड़ित एक 55 वर्षीय पुरूष और 75 वर्षीय तथा 24 वर्षीय महिलाओं ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ा, जबकि एक 60 वर्षीय पुरूष की हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में मृत्यु हुई। प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या अब 80 हो गयी है। उधर, कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 55 नए मामले देहरादून में मिले हैं जबकि नैनीताल में 34 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 4168 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन लोगों की संख्या 2897 है। कोविड-19 के 38 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/30gEVYD

पंतनगर में बनेगा उत्तराखंड का पहला अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

देहरादून, 31 जुलाई (भाषा) उधमसिंहनगर जिले के पंतनगर में लगभग 1100 एकड़ भूमि पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडा बनाया जाएगा । प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यह घोषणा करते हुए कहा कि यह उत्तराखंड का पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। नए ग्रीनफील्ड हवाई अडडे के निर्माण हेतु पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की 1072 एकड़ भूमि का चयन किया गया है जिसे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा निरीक्षण के बाद प्री फिजीबिलिटी सर्वे की रिपोर्ट में तकनीकी रूप से उपयुक्त पाया गया है। पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने से देश व विदेश से आने वाले पर्यटकों को सीधे उत्तराखंड आने और यहीं से लंदन, न्यूयार्क, दुबई और बैंकाक आदि विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भरने में सुविधा होगी । पंतनगर हवाई अडडे से अब तक केवल छोटे विमान ही संचालित किये जा रहे थे जबकि नये एयरपोर्ट के निर्माण के बाद वहां से बोईंग और एयरबस जैसे बड़े यात्री विमानों का भी संचालन शुरू हो जाएगा । प्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा शुक्रवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने से ऊधमसिंह नगर के किसानों को भी फायदा होगा और उनके फल, फूल, सब्जी व अनाज जैसे उत्पाद राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचेंगे । कुमांउ मंडल में पंतनगर हवाई अडडे को काफी महत्वपूर्ण बताते हुए प्रदेश के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि विशिष्ट भौगोलिक स्थिति एवं पर्यटन स्थलों के समीप होने के कारण यात्रियों एवं पर्यटकों के आवागमन हेतु यह अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान पंतनगर हवाई अडडे के आस-पास स्थित 500—600 भवनों में पांच हजार से छः हजार की आबादी निवास कर रही है जिस कारण इसका विस्तार करना संभव नहीं है। जावलकर ने कहा कि नए हवाई अडडे से देश-विदेश के साथ ही राज्य के अन्य शहरों जैसे देहरादून, पिथौरागढ़ के लिए भी हवाई सेवायें आरंभ होगी । उन्होंने बताया कि इस हवाई अडडे के निर्माण के प्रथम चरण में एक रनवे का निर्माण प्रस्तावित है जबकि द्वितीय चरण में इसका विस्तार किया जाएगा और यह विस्तार भी दो चरणों में किया जाना प्रस्तावित है । सचिव ने बताया कि द्वितीय चरण के पश्चात् यह हवाई अडडा 50 वर्षों के लिए क्षेत्रीय हवाई यातायात की आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा। जावलकर ने कहा कि यह हवाई अड्डा आधुनिकत्म सुविधाओं से लैस होगा जहां पर्याप्त पार्किंग और अधिकतम यात्री सुविधाओं को सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में हवाई अडडे को पीपीपी मोड़ या जेवीसी के माध्यम से निर्मित करने का भी सुझाव दिया गया है। जावलकर ने बताया कि इस भूमि को ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाने हेतु निशुल्क हस्तांतरित करने का प्रस्ताव प्रदेश मंत्रिमंडल के सामने पेश किया जाएगा ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2DrFWDW

नेपाल के साथ सीमा मुद्दे जल्द सुलझाए जाएंगे : टम्टा

पिथौरागढ़, 31 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के अल्मोड़ा से भाजपा सांसद अजय टम्टा ने शुक्रवार को कहा कि नेपाल और भारत के बीच सीमा मुद्दे को जल्द ही दोनों देशों के सामाजिक-सांस्कृतिक संबंधों को ध्यान में रखते हुए सुलझा लिया जाएगा। टनकपुर सीमा पर 'नो मैन्स लैंड' में नेपाल द्वारा कथित अतिक्रमण के बारे में रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया देते हुए टम्टा ने कहा कि सभी संबंधित सरकारी एजेंसियां सीमाओं पर नज़र रख रही हैं। टम्टा ने कहा कि नेपाल के साथ घनिष्ठ पारंपरिक संबंधों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही राष्ट्रीय हित में एक समाधान खोजा जाएगा। उन्होंने कहा कि वह भारतीय अधिकारियों से टनकपुर की जमीनी स्थिति की जानकारी लेंगे। टनकपुर में नेपाल के साथ सीमा से सटे 'नो मैन्स लैंड' में कथित उल्लंघन का मामला 21 जुलाई को सामने आया था जब भारतीय अधिकारियों ने कहा कि नेपाली नागरिकों ने इस क्षेत्र में भारतीय अधिकारियों को सूचित किए बिना वृक्षारोपण का काम किया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hQ06Xp

कपड़े प्रेस करने से इनकार करने पर भाइयों ने डांटा, बहन ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

पुलकित शुक्ला, हरिद्वार हरिद्वार में कपड़ों पर प्रेस नहीं करने पर दो भाइयों की डांट युवती को इतनी नागवार गुजरी के उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अगली सुबह भाइयों के ड्यूटी से लौटने पर युवती को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया। आत्महत्या की इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बहादराबाद थाना क्षेत्र के पीठ बाजार में एक परिवार में दो भाई, एक बहन और उनकी मां साथ में रहते हैं। दोनों भाई फैक्ट्री में काम करते हैं और उनकी बहन नीता रुड़की के कॉलेज में पढ़ती थी। लॉकडाउन के चलते इन दिनों वह घर पर ही थी। पुलिस का कहना है कि बुधवार शाम नीता के दोनों भाइयों धर्मेंद्र और शिवेंद्र ने उसे कपड़ों पर प्रेस करने के लिए कहा, जिस पर नीता ने प्रेस करने से इनकार कर दिया। नीता के इनकार करने के बाद दोनों भाइयों को काफी गुस्सा आया और उन्होंने नीता को डांटा और उसके बाद दोनों भाई अपनी ड्यूटी पर चले गए। भाइयों की डांट से नाराज होकर नीता ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। दूसरे कमरे में सो रही नीता की मां को इसकी कोई भी भनक नहीं लगी। पुलिस कर रही जांच अगली सुबह जब दोनों भाई घर पहुंचे तो घर का गेट नहीं खुला। छत के रास्ते घर में दाखिल हुए भाइयों देखा कि नीता रस्सी के सहारे पंखे से लटकी हुई थी। आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने नीता को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। थानाध्यक्ष गोविंद कुमार ने बताया कि भाई बहन में कहासुनी की बात सामने आई है। आशंका है कि कहासुनी से नाराज होकर ही नीता ने खुदकुशी का कदम उठाया है। मामले की जांच अभी जारी है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2DnZvwY

उत्तराखंड सरकार की नियमावली पर कर्मचारियों को ऐतराज, कहा-समयबद्ध प्रमोशन दे सरकार

पुलकित शुक्ला, देहरादून उत्तराखंड के राज्य कर्मचारी संगठनों ने सरकार की पदोन्नति परित्याग नियमावली पर ऐतराज जताया है। कर्मचारियों की मांग है कि सरकार समयबद्ध ढंग से कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए नियमावली बनाए। बुधवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में उत्तराखंड सरकार ने पदोन्नति परित्याग नियमावली 2020 को मंजूरी दी थी। बता दें कि मनचाही और आरामदायक जगहों पर टिके रहने के लिए कई कर्मचारी प्रमोशन को छोड़ देते हैं। प्रमोशन के साथ मिलने वाले ट्रांसफर से बचने के लिए कर्मचारी ऐसा करते हैं। जिस पर सख्ती दिखाते हुए सरकार ने बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में उत्तराखंड राज्यधीन सेवाओं में पदोन्नति का परित्याग नियमावली 2020 को मंजूरी दी थी। इसके तहत कर्मचारी अगर प्रमोशन छोड़ता है तो भी उसका ट्रांसफर किया जाएगा। प्रमोशन से बचने के लिए लिखित अनुरोध करना भी अनुशासनहीनता माना जाएगा। कर्मचारी संगठनों ने जताया ऐतराज सरकार की इस नियमावली पर ऐतराज जताते हुए विभिन्न कर्मचारी संगठन मुखर हो गए हैं। उनका कहना है कि सरकार को समयबद्ध ढंग से कर्मचारियों की पदोन्नति की नियमावली बनानी चाहिए। अगर सरकार सही समय पर पदोन्नति की व्यवस्था करती है तो पदोन्नति परित्याग जैसी नियमावली बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कर्मचारियों का कहना है कि ज्यादातर पदोन्नति छोड़ने वाले कर्मचारी वह होते हैं जो 20 - 25 साल की सेवा पूरी कर चुके हैं। रिटायरमेंट के करीब पहुंचने और जिम्मेदारियां अधिक बढ़ जाने पर कर्मचारी के लिए पदोन्नति का महत्व खत्म हो जाता है और ना ही पदोन्नति का उन्हें कोई लाभ मिलता है। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि सरकार ने सिर्फ कर्मचारियों के पदोन्नति छोड़ने वाले पहलू पर ध्यान दिया है। जबकि कर्मचारियों को आने वाली समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। नियमावली पर पुनर्विचार की मांग राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारी महामंत्री अरुण पांडेय ने कहा कि ज्यादातर कर्मचारी बुजुर्ग अवस्था में पहुंचकर पदोन्नति का त्याग करते हैं। सालों तक पदोन्नति लटकी रहती हैं और कर्मचारियों को समय पर नहीं मिल पाती। उम्र के उस पड़ाव में पदोन्नति पाने का कोई लाभ नहीं होता। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के महामंत्री पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि कर्मचारी की अगर समय पर पदोन्नति होगी तो वह छोड़ना नहीं चाहेगा। बुजुर्ग होने पर कर्मचारी उस पे स्केल तक पहुंच जाता है जो उसे पदोन्नति के बाद मिलना है, तब पदोन्नति का उसे कोई वित्तीय लाभ नहीं होता। सरकार को इस नियमावली पर पुनर्विचार करना चाहिए।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Xfp8ap

गुरुवार, 30 जुलाई 2020

चीन के खिलाफ टूरिजम को ढाल बनाएगी भारत सरकार, उत्तराखंड के सीमावर्ती गांवों से हटेगा इनर परमिट सिस्टम

देहरादून भारत और चीन के बीच गलवान घाटी पर करीब पिछले 3 महीने से तनाव की स्थिति है। गलवान घाटी की खूनी झड़प में 20 भारतीय जवान भी शहीद हो गए थे। इस बीच केंद्र और उत्तराखंड सरकार चीन से सटे गांवों को सेंकड लाइन ऑफ डिफेंस के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है। योजना के मुताबिक, चीन से सटे भारतीय गांवों में पर्यटन में छूट देने का विचार किया जा रहा है। इससे यहां के लोगों को रोजी-रोटी के अवसर भी मिलेंगे, साथ ही चीन से सुरक्षा और निगरानी भी हो सकेगी। सूत्रों का कहना है कि इस दिशा में पहला कदम इनर लाइन परमिट (ILP) प्रणाली से उत्तराखंड में गंगोत्री क्षेत्र के कुछ हिस्सों को मुक्त करना होगा। उत्तराखंड और चीन के बीच करीब 350 किमी लंबी सीमा रेखा है। चीन से तनाव और रोजी-रोटी कमाने के साधन खत्म होने से इन गांव में अधिकतर लोग पलायन करने को मजबूर हैं। पढ़ें: ITBP चीफ ने दिया उत्तराखंड सरकार को सुझाव हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आईटीबीपी चीफ एस देशवाल के साथ मीटिंग की थी जिसमें देशवाल ने सीमांत गांवों में रिवर्स माइग्रेशन, सड़क, मोबाइल और बिजली से जुड़े मुद्दे उठाते हुए रिमोट इलाकों में टूरिजम बढ़ाने का सुझाव दिया था। मीटिंग के उपरांत उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सीमावर्ती इलाकों में पर्यटन और नागरिक बस्तियों को बढ़ावा देने के साथ महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे में सुधार करने के लिए कदमों की घोषणा की थी। टूरिजम से लोगों की रोजी-रोटी को मिलेगा बढ़ावा बुधवार सुबह केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल और उत्तराखंड पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के बीच विस्तृत चर्चा हुई जिसमें बताया जा रहा है कि केंद्र ने राज्य की कार्ययोजना के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमति जताई है। इस संबंध में गृह मंत्रालय भी जल्द ही आधिकारिक घोषणा कर सकता है। एक अंग्रेजी दैनिक अखबार से बात करते हुए सतपाल महाराज ने कहा, 'हम चाहते हैं कि हमारे सीमावर्ती गांव सुरक्षित रहें जिसके लिए हमने आदिवासी पर्यटन पर विचार किया है। उदाहरण के लिए, हम सर्दियों में निति घाटी पर स्कीइंग ऐक्टिविटी करा सकते हैं। टूरिजम के लिए लोगों को रोजी रोटी में मदद मिल सकेगी।' पढ़ें: गंगोत्री के कुछ इलाके हटेगा ILP सतपाल महाराज ने आगे कहा, 'इससे हमारे सीमावर्ती गांवों की सुरक्षा और निगरानी भी हो सकेगी और सैनिकों को भी अतिरिक्त सहायता मिलेगी।' उन्होंने बताया, 'पहले चरण में हम मुखबा, बघोली और हरसिल को खोलेंगे ताकि लोग यहां आकर इन जगहों का लुत्फ ले सकें।' उन्होंने बताया कि आईएलपी सिस्टम हटाने के बाद राज्य सरकार गांव के लोगों से अपने घरों में होम स्टे को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इससे गांव की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/33bLg9F

Uttarakhand News: जिला टॉपर बना दिहाड़ी मजदूर, 10वीं की परीक्षा में लाए 95% नंबर, प्रदेश में 16वीं रैंक

ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड के रुद्रपुर में दिहाड़ी मजदूर का काम करने वाले अमन कुमार गुरुवार को एक स्थानीय रिपेयर वर्कशॉप में काम रहे थे, तभी उनके स्कूल के प्रिंसिपल का उनके पास फोन आया। प्रिंसिपल ने उन्हें जो बात बताई, उसे सुनकर अमन खुशी से झूम उठे। प्रिंसिपल ने अमन को बताया कि उन्होंने उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की 10वीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल किया है। इतना ही नहीं, अमन कुमार पूरे उत्तराखंड सबसे ज्यादा नंबर पाने वाले लोगों में 16वें स्थान पर रहे। कुमार रिपेयर शॉप पर मोटर साइकिल के तारों पर टेप लपेटने का काम करते हैं। कोरोना महामारी के आने के बाद दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करना उनकी मजबूरी हो गई। रिपेयर शॉप में काम करते हुए 6 हजार रुपये प्रति महीने कमाने वाले कुमार ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले स्टूडेंट हैं। लॉकडाउन ने आर्थिक संकट में धकेला कुमार ने बताया कि लॉकडाउन ने उनके परिवार को गहरे आर्थिक संकट में धकेल दिया था। उनके पिता की आय इतनी ज्यादा नहीं थी कि वह उनकी पढ़ाई को सपोर्ट कर पाते। बताया गया कि कुमार रोज सुबह 5 बजे उठकर पढ़ाई शुरू कर देते थे। उसके बाद साइकिल से स्कूल जाते थे। स्कूल से आने के बाद वह काम पर जाते। उन्होंने बताया कि स्कूल और काम से लौटने के बाद और सोने से पहले वह एक घंटा पढ़ाई जरूर करते थे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gh17Ho

हाईकोर्ट के निर्देश, चिदानंद मुनि को नोटिस भेजे राज्य सरकार

पुलकित शुक्ला, नैनीताल/ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष चिदानंद मुनि की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। नैनीताल ने सरकार को 3 दिनों के भीतर चिदानंद मुनि को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यह निर्देश दिए। दरअसल हरिद्वार निवासी अधिवक्ता विवेक शुक्ला ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करते हुए बताया था की चिदानंद मुनि ने वीरपुर खुर्द में रिजर्व फॉरेस्ट की 35 बीघा जमीन पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण कर रखा है। जिसके बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर वन विभाग ने चिदानंद मुनि पर संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया था। मामले में आगे सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि कुमार मलिमथ और न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ ने राज्य सरकार को निर्देश दिए कि सरकार चिदानंद मुनि को 3 दिन के भीतर हाईकोर्ट के आदेश के साथ नोटिस दे। जिस पर चिदानंद मुनि 2 सप्ताह में अपना जवाब कोर्ट में पेश करेंगे। याचिकाकर्ता ने कहा था कि चिदानंद मुनि ने रिजर्व फॉरेस्ट की भूमि पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण किया है। वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी चिदानंद मुनि के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। रसूखदार संत हैं चिदानंद मुनि ऋषिकेश में चलाने वाले चिदानंद मुनि रसूखदार संत हैं। कई राजनीतिक और बॉलीवुड की हस्तियों का इनके आश्रम में अक्सर आना-जाना लगा रहता है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3fbUjth

देवस्थानम बोर्ड के दबाव के आगे झुके पुरोहित, अब उत्तराखंड के बाहर के लोग कर सकेंगे चारधाम यात्रा

उत्तरकाशी, 30 जुलाई (भाषा) गंगोत्री के तीर्थ पुरोहितों ने उत्तराखंड के बाहर के तीर्थयात्रियों को इस हिमालयी मंदिर में नहीं आने देने का निर्णय, चारधाम देवस्थानम बोर्ड द्वारा कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के लिए आगाह किए जाने के बाद वापस ले लिया है। तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि पुरोहितों से कहा गया कि मंदिर का प्रबंधन चारधाम देवस्थानम बोर्ड करता है और वे उसके आदेशों का उल्लंघन करके किसी भी तीर्थयात्री को मंदिर में आने से नहीं रोक सकते। जिलाधिकारी ने चौहान को पुरोहितों से बात करने के लिए गंगोत्री भेजा था। चौहान ने कहा कि उपयुक्त दस्तावेजों के साथ आने वाले किसी भी तीर्थयात्री के मंदिर में आने पर कोई रोक नहीं है। बोर्ड ने बुधवार को पुराहितों के फैसले को ‘अवज्ञा का कृत्य’ करार देकर उन्हें कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। बोर्ड चारधारम समेत उत्तराखंड के 51 मंदिरों का प्रबंधन संभालता है। उसने कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित तीर्थाटन को रफ्तार देने के लिए 24 जुलाई को राज्य के बाहर के तीर्थयात्रियों को चारधाम यात्रा की मंजूरी दे दी थी। लेकिन मंगलवार को मंदिर के पुरोहितों ने देश में कोविड-19 के बढ़ते मामले के मद्देनजर जनसुरक्षा के लिए उत्तराखंड के बाहर के तीर्थयात्रियों के वास्ते यात्रा बंद करने का फैसला किया था। उन्होंने पत्र भेजकर जिला प्रशासन को अपने इस फैसले की जानकारी दी थी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hSpGuN

उत्तराखंड में चार और कोविड मरीजों की मौत

देहरादून, 30 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को चार और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गयी और संक्रमण के 199 नए मामले आने से पीड़ितों की कुल संख्या 7,065 हो गयी । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से पीड़ित 21 साल के एक पुरुष मरीज ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ा, जबकि 36 वर्षीया एक महिला और 53 वर्षीय एक पुरुष की हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में मृत्यु हुई । 64 वर्षीय एक महिला की मौत दून मेडिकल कॉलेज में हुई । प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या अब 76 हो गयी है । उधर, कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 74 ताजा मामले देहरादून में मिले हैं जबकि हरिद्वार में 47 मामले सामने आए हैं । प्रदेश में अब तक कुल 3,996 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 2,955 है । प्रदेश में कोविड-19 के 38 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/33d9bp0

रुद्रपुर में 300 बिस्तर वाले कोविड-19 अस्पताल का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

देहरादून, 30 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को उधमसिंह नगर जिले के मुख्यालय रुद्रपुर में 300 बिस्तर वाले कोविड-19 अस्पताल का लोकार्पण किया । उधमसिंह नगर जिला राज्य में कोविड-19 मामलों की सर्वाधिक संख्या वाले शीर्ष चार जिलों में शामिल है । पंडित राम सुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल कॉलेज में बने 300 बिस्तर के कोविड-19 अस्पताल का लोकार्पण करने के साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज में ही श्वांस एवं त्वचा रोग ब्लॉक, रेडियोलॉजी ब्लॉक तथा विश्व बैंक पोषित ऑक्सीजन आपूर्ति पाइपलाइन कार्य का भी लोकार्पण किया। उधमसिंह नगर जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,244 मरीज सामने आ चुके हैं और हाल के दिनों में इनकी संख्या में काफी उछाल आया है । उधमसिंह नगर के अलावा, हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल जिले भी कोविड-19 से काफी प्रभावित हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Pc1iIl

ओमप्रकाश होंगे उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव

देहरादून, 30 जुलाई (भाषा) वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश को बृहस्पतिवार को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया । कार्मिक और सतर्कता विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए ओमप्रकाश से अविलंब अपना नया पदभार ग्रहण करने को कहा है । ओमप्रकाश वर्ष 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह उत्पल कुमार सिंह की जगह लेंगे जो कल शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3k1TE1x

तीर्थ-पुरोहित अब नहीं करेंगे बाहरी श्रद्धालुओं का विरोध

उत्तरकाशी, 30 जुलाई (भाषा) चारधाम देवस्थानम बोर्ड की सख्ती के बाद गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने 15 अगस्त तक उत्तराखंड के बाहर के श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित किए जाने का अपना फैसला वापस ले लिया । अब गंगोत्री धाम परिसर के साथ ही गंगा घाट तक सभी श्रद्धालु बिना रोक-टोक के जा सकते हैं। मंगलवार को तीर्थ पुरोहितों ने सर्वसम्मति से निर्णय किया था कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 29 जुलाई से 15 अगस्त तक गंगोत्री धाम में किसी बाहरी श्रद्धालु को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा । लेकिन कल बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देश पर गंगोत्री पहुंचे तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने तीर्थ पुरोहितों को स्पष्ट किया कि गंगोत्री मंदिर चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अधीन है, लिहाजा वे किसी भी श्रद्धालु को मंदिर आने से नहीं रोक सकते। इसके बाद तीर्थ-पुरोहितों ने अपने फैसले से पीछे हटते हुए प्रशासन से कहा कि वे गंगोत्री धाम आने वाले किसी भी श्रद्धालु का विरोध नहीं करेंगे। तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि गंगोत्री धाम सभी श्रद्धालुओं के लिए खुला है। हालांकि, मंदिर परिसर के निकट कुछ तीर्थ-पुरोहित देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के विरोध में धरना दे रहे हैं। वहीं, गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित कर फिलहाल यात्रा पर रोक लगाने की मांग की गई है और श्रद्धालुओं से भी कोरोना काल समाप्त होने तक गंगोत्री यात्रा पर आने से परहेज करने को कहा गया है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hNEACw

नेपाल से नेपाली नागरिकों को कालापानी आने से रोकने को नहीं कहा: भारतीय अधिकारी

पिथौरागढ़, 30 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को नेपाली मीडिया में आईं उन खबरों का खंडन किया कि उन्होंने नेपाल से नेपाली नागरिकों को भारतीय क्षेत्रों कालापानी, लिंपियाधुरा, लिपुलेख और गुंजी में "अवैध रूप से" आने से रोकने को कहा है। धारचूला के एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने इन खबरों को "फर्जी" बताया कि उन्होंने इस मामले में नेपाल के अधिकारियों को पत्र लिखा था। शुक्ला ने कहा, ‘‘मैंने नेपाली प्रशासन को ऐसा कोई पत्र नहीं लिखा है। ऐसी सभी खबरें फर्जी हैं। हमारे पास ऐसी चीजों पर खर्च करने के लिए समय नहीं है, क्योंकि हम इन दिनों बादल फटने व मूसलाधार बारिश जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में लगे हुए हैं, जिसमें लोगों की जान गई है।’’ पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी वीके जोगदंडे ने भी कहा कि उन्हें इस तरह के किसी पत्र की जानकारी नहीं है। जोगदंडे ने कहा, ‘‘अगर धारचूला के एसडीएम ने नेपाली अधिकारियों को कोई पत्र लिखा होता, तो मुझे इसकी जानकारी दी जाती।’’ नेपाल के एक समाचार पत्र में एक स्थानीय अधिकारी के हवाले से कहा गया कि शुक्ला ने नेपाल के अधिकारियों को पत्र लिखकर इन चार भारतीय क्षेत्रों में नेपाली नागरिकों को "अवैध रूप से" कोई गतिविधि करने से रोकने को कहा है। नेपाल ने अपने संशोधित नक्शे में इन क्षेत्रों को अपना बताया था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/33893Ht

बुधवार, 29 जुलाई 2020

मोबाइल गेम की लत के चलते किशोर ने की आत्महत्या

कोटद्वार, 29 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र में मोबाइल गेम की लत के चलते 18 वर्षीय किशोर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। कोटद्वार के पुलिस थाना प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया राहुल नेगी मोबाइल पर गेम खेलता रहता था। मंगलवार देर शाम को भी वह मोबाइल पर गेम खेल रहा था और अन्य दिनों की भाँति वह गेम खेलते-खेलते अपने कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया । उन्होंने बताया कि रात का खाना खाने के लिए जब उसकी बहन ने उसे बुलाया तो वह नहीं आया। खिड़की से झांकने पर उसका शव पंखे से लटकता दिखाई दिया । परिजन उसे कोटद्वार चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/30bK8AR

कोटद्वार: पबजी की लत में हुआ मानसिक तनाव, लड़के ने लगा ली फांसी

पुलकित शुक्ला, पबजी के कारण युवाओं की आत्महत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है। पौड़ी जिले के कोटद्वार में भी एक किशोर के गेम खेलने के कारण तनाव में आकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। किशोर ने घर में अचानक पंखे से लटककर फांसी लगा ली। पुलिस भी मामले को पबजी गेम के कारण तनाव में आकर आत्महत्या करने का मामला मान रही है। कोटद्वार थाना क्षेत्र के लोकमणिपुर में रहने वाले नवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक किशोर ने मंगलवार रात घर में ही फांसी लगा ली। परिजनों को इसकी सूचना मिलने पर आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मृतक किशोर पूरी तरह से ठीक था और घर में भी किसी तरह का कोई तनाव नहीं था। शाम के वक्त किशोर ने पिता से बाजार से खाने के लिए चाऊमीन भी मंगाई थी। परिजनों से यह भी जानकारी मिली की मृतक किशोर ज्यादातर समय अपने मोबाइल में पबजी गेम खेलता रहता था और गेम के कारण कभी-कभी तनाव में भी आ जाता था। मृतक दो बहनों का अकेला भाई था। उसके अचानक आत्महत्या कर लेने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कोटद्वार थाना प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि किशोर पबजी वीडियो गेम खेलने में काफी व्यस्त रहता था। लॉकडाउन के कारण स्कूल भी बंद चल रहे हैं जिस वजह से वह पबजी गेम पर ही अधिक समय बिताता था। प्रारंभिक जांच में लगता है कि पबजी गेम से ज्यादा तनाव होने पर ही उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2PcFMTz

उत्तराखंड में दो और कोविड-19 मरीजों की मौत

देहरादून, 29 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में बुधवार को दो और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गयी जबकि 279 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6866 हो गयी। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से पीड़ित 50 साल के एक पुरुष ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ दिया जबकि 23 वर्षीय एक महिला की हल्द्वानी के एक अस्पताल में मृत्यु हुई। प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 72 हो गयी है। कोविड-19 के सर्वाधिक 81 नये मामले उधमसिंह नगर जिले में सामने आये हैं जबकि नैनीताल में 20, हरिद्वार में 74 और देहरादून में 50 मामले सामने आए हैं । प्रदेश में अब तक कुल 3811 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 2945 है। प्रदेश में कोविड 19 के 38 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/33jcg7h

श्रद्धालुओं को गंगोत्री जाने से रोकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा बोर्ड

देहरादून, 29 जुलाई (भाषा) चारधाम देवस्थानम बोर्ड ने बुधवार को उत्तराखंड के बाहर से तीर्थयात्रियों को गंगोत्री धाम जाने से रोकने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है । गंगोत्री धाम के पुजारियों और तीर्थ-पुरोहितों की संस्था पंच मंदिर समिति ने कल मंगलवार को देश के कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सार्वजनिक सुरक्षा को देखते हुए 15 अगस्त तक राज्य के बाहर के तीर्थयात्रियों को मंदिर में जाने की अनुमति नहीं देने का सर्वसम्मति से फैसला किया था । बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने कहा, ‘‘यह फैसला गैरकानूनी है । यह कारावास और इस निर्णय को लेने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माना सहित कठोर दंडात्मक कार्रवाई का मामला है । पंच मंदिर समिति को इस तरह का फैसला लेने का कोई अधिकार नहीं है।’’ उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी के जिलाधिकारी द्वारा गंगोत्री धाम के तीर्थ—पुरोहितों से अपना फैसला वापस लेने या कार्रवाई का सामना करने के लिए कहा गया है । पुजारियों के निर्णय को अवहेलना बताते हुए रमन ने कहा कि बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में आने वाला कोई भी मंदिर बोर्ड के आदेशों के खिलाफ नहीं जा सकता । उन्होंने कहा, ‘‘अगर गंगोत्री या कहीं और तीर्थयात्रियों के साथ कोई दुर्व्यवहार किया जाता है तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे।’’ देवस्थानम बोर्ड उत्तराखंड में चारधाम समेत 51 मंदिरों के मामलों का प्रबंधन देखता है जिसमें गंगोत्री भी शामिल है। देवस्थानम बोर्ड ने कोविड—19 महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने के लिए यात्रा को राज्य से बाहर के तीर्थयात्रियों के लिए भी 24 जुलाई को शुरू किया था । हालांकि, मंदिर के पुजारियों ने मंगलवार को कोविड-19 के मद्देनजर गंगोत्री मंदिर को उत्तराखंड के बाहर से तीर्थयात्रियों के लिए बंद रखने का फैसला किया और अपने निर्णय के बारे में जिला प्रशासन को एक पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया था ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hKHqrZ

लॉकडाउन के बाद खुले कारखाने, तो गंगा नदी फिर से हुई दूषित

पुलकित शुक्ला, देहरादूनअनलॉक-2 के तहत औद्योगिक गतिविधियां शुरू होने के बाद गंगाजल एक बार फिर से दूषित हो गया है। लॉकडाउन के दौरान पीने लायक हो चुके गंगाजल में फिकल कॉलीफॉर्म की मात्रा 60 तक पहुंच गई है। गंगा स्वछता के नजरिए से यह खबर चिंताजनक है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जून-जुलाई की मॉनिटरिंग में यह बात सामने आई है कि लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में जहां हर की पैड़ी पर फिकल कालीफॉर्म की मात्रा 26 एमपीएम प्रति सौ एमएल थी वहीं जून-जुलाई में यह मात्रा 60 तक पहुंच गई है। फिकल कॉलीफॉर्म की यह मात्रा तय मानक 50 एमपीएम से अधिक है। हरिद्वार में हर की पैड़ी पर बहने वाला गंगाजल लॉकडाउन से पहले से भी ज्यादा प्रदूषित पाया गया है। ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला में लॉकडाउन के दौरान फिकल कॉलीफॉर्म की मात्रा 12 एमपीएम रिकॉर्ड की गई थी, जो जून-जुलाई में दोगुने से भी ज्यादा हो गई है। आंकड़ों से यह तथ्य सामने आए हैं कि अनलॉक 2 के तहत औद्योगिक गतिविधियां बढ़ने और बरसात होने से हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा जल काफ़ी दूषित हुआ है। पीसीबी के मुख्य पर्यावरण अधिकारी एसएस पॉल का कहना है कि फिकल कॉलीफॉर्म पानी की गंदगी सबसे बड़ा कारक है। पानी में जितनी अधिक इसकी मात्रा बढ़ती है पानी उतना ही दूषित होता है। इसका तय मानक 50 एमपीएम प्रति 100 ml है। इससे ज्यादा आने पर पानी दूषित माना जाता है। यह तत्व सीवरेज और कारखानों की गंदगी से पानी में बढ़ सकता है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि लॉकडाउन के बाद कारखाने खुलने के कारण काफी मात्रा में बिना ट्रीटमेंट के सीवरेज गंगा में जा रही है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Pj0rWt

देहरादून—नई टिहरी—श्रीनगर—गौचर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू

देहरादून, 29 जुलाई (भाषा) उड़ान योजना के तहत बुधवार को उत्तराखंड में देहरादून—नई टिहरी—श्रीनगर—गौचर हेलीकॉप्टर सेवा की पवनहंस द्वारा शुरूआत कर दी गयी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस सेवा की आनलाइन शुरूआत की । यह सेवा सप्ताह में तीन दिन, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उपलब्ध होगी । इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के अन्तर्गत चलाई जा रही हेलीकॉप्टर सेवाओं को स्थानीय लोगों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना से देहरादून देश के दर्जनों शहरों से हवाई सेवा से जुडा है । रावत ने कहा कि गाजियाबाद से पिथौरागढ़ के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 27 हेलीपोर्ट विकसित किये गये हैं और पंतनगर हवाई अड्डे को ग्रीन फील्ड के रूप में विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी—अल्मोडा—धारचूला हेतु भी मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को सेवा शुरू होगी। उन्होंने पुरी से अनुरोध किया कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत गुप्तकाशी एवं बड़कोट में भी हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रारम्भ किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने हर्षिल के लिए भी हेलीकॉप्टर सेवा की जरूरत बतायी और कहा कि इससे गंगोत्री जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के मानकों को जटिल बताते हुए उनसे उत्तराखण्ड की परिस्थितियों के दृष्टिगत सिविल एविएशन सिक्योरिटी के मानकों में परिवर्तन का अनुरोध किया तथा कहा कि इससे आर्थिक बोझ भी कम होगा। पुरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उड़ान सेवा के अन्तर्गत जिन नये यात्रा मार्गों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए सुझाव दिया है, उन पर जल्द ही मुख्यमंत्री से बैठक करके निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के मानकों के बारे में भी अधिकारियों के साथ चर्चा करके नियमानुसार उचित समाधान निकालने की बात कही।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3fbFg2K

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

International Tiger Day: दुनिया के 70 फीसदी बाघ भारत में, जिम कार्बेट सबसे टॉप पर

देहरादून विश्व बाघ दिवस (29 जुलाई) के मौके पर देश के लिए राहत वाली खबर है। मंगलवार को देश में बाघों की गणना की विस्तृत रिपोर्ट जारी करते हुए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि दुनिया के 70 फीसदी बाघ भारत में मौजूद हैं। बता दें कि बाघों की गणना की शुरुआती रिपोर्ट पिछले साल ही आ चुकी है। इसमें देश में बाघों की संख्या में भारी बढ़ोतरी का खुलासा हुआ था। साल 2018 की रिपोर्ट के तहत देश में बाघों की संख्या बढ़कर 2,967 हो गई है। पहले हुई गणना के लिहाज से देखा जाए तो साल 2014 के मुकाबले 741 बाघों की बढ़ोतरी हुई है। पूरे देश में सबसे अधिक बाघों के साथ उत्तराखंड का पहले स्थान पर है। रिपोर्ट के अनुसार, देश में इस वक्त बाघों की कुल संख्या 2,967 है जिनमें से 231 बाघ कार्बेट में हैं। यहां बाघों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। नागरहोल और बांदीपुर में भी बाघों की बहार 2006 में जिम कार्बेट में बाघों की संख्या 137 थी जो बढ़कर 2010 में 174 और 2014 में 215 हो गई। कार्बेट के डायरेक्टर ने राहुल ने बताया, 'हमें उम्मीद थी कि संख्या 250 से ऊपर होगी।' कार्बेट के बाद बाघों की संख्या कर्नाटक के नागरहोल (127) और बांदीपुर (126) में अधिक है। चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ और असम का काजीरंगा नैशनल पार्क है जहां बाघों की संख्या बराबर 104-104 है। पांचवे नंबर पर 103 बाघों के साथ तमिलनाडु का मुदुमलई है। राज्यों में मध्य प्रदेश टॉप पर बात करें राज्यों की मध्य प्रदेश इस लिस्ट में सबसे ऊपर है जहां लगभग 526 बाघ है जबकि आखिरी बार 308 थी। वहीं दूसरे नंबर पर कर्नाटक है जहां बाघों की संख्या 524 है जो कि पिछली बार 406 थी। मध्य प्रदेश और कर्नाटक के बाद उत्तराखंड तीसरे नंबर पर है यहां 442 बाघ है जबकि पिछली बार इनकी संख्या 340 बताई गई थी। यूपी में बढ़ी बाघों की संख्या हर चार साल में ऑल इंडिया टाइगर एस्टिमेशन के तहत बाघों की गिनती की जाती है। आखिरी बार यह गणना 2018 में हुई थी। इस बार कार्बेट ही एकमात्र टाइगर रिजर्व एरिया है जहां बाघों की संख्या 200 से ज्यादा है। यूपी के दुधवा टाइगर रिजर्व में भी बाघों की संख्या बढ़ी है। रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय कुमार पाठक ने बताया, यहां बाघों की संख्या बढ़कर 58 से 82 हुई है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2D9O38d

गंगोत्री मंदिर समिति का बाहर के श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद रखने का निर्णय

उत्तरकाशी, 28 जुलाई (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए गंगोत्री धाम मंदिर को बुधवार से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय मंगलवार को गंगोत्री की पंच मंदिर समिति तथा तीर्थ पुरोहितों और साधु संतों ने एक बैठक कर सर्वसम्मति से किया। पंच मन्दिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल और सचिव दीपक सेमवाल ने उत्तरकाशी के जिलाधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखकर जानकारी दे दी है। पत्र में कहा गया है कि इस समय दुनियाभर में कोविड-19 महामारी का प्रकोप चल रहा है और भारत में भी इसका संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है जिसे देखते हुए गंगोत्री धाम में भी बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के साथ संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। पत्र में कहा गया है कि जनहित ओर जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गंगोत्री धाम में बुधवार से आगामी 15 अगस्त तक बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/39zcJ6a

एम्स ऋषिकेश में एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू, पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों के लिए वरदान

पुलकित शुक्ला, ऋषिकेशआपदा और स्वास्थ्य संकट के दौरान अब जरूरतमंद को एअरलिफ्ट कर सीधे पहुंचाया जा सकेगा। एम्स ऋषिकेश में आज एयर एंबुलेंस का सफल ट्रायल किया गया। जिसमें हेलीकॉप्टर को एम्स ऋषिकेश परिसर में लैंड कराया गया। एम्स में एक साथ 5 एयर एंबुलेंस लैंड हो सकेंगी। अस्पताल की यह सुविधा पहाड़ी क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगी। में पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत अच्छी नहीं है। ऐसे में कई बार कोई दुर्घटना हो जाने और किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अगर आकस्मिक रूप से अस्पताल पहुंचाना हो तो मुश्किल खड़ी हो जाती है। कई लोगों की समय पर इलाज ना मिलने के कारण मौत भी हो जाती है। ऋषिकेश स्थित एम्स में एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू हो जाने से इलाज के अभाव में मरने वालों की संख्या में कमी आएगी। इतना ही नहीं एम्स ऋषिकेश देश का एकमात्र ऐसा अस्पताल बन गया है जहां सीधे एयर एंबुलेंस लैंड करने की सुविधा होगी। जिससे कहीं दूर एंबुलेंस लैंड करने और सड़क मार्ग से मरीज को अस्पताल पहुंचाने की तुलना में कम समय लगेगा। एयर एंबुलेंस लैंडिंग ट्रायल के दौरान एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत मौजूद रहे। निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में मेडिकल इमरजेंसी होने पर ऐसे लोगों को अविलंब यहां लाया जा सकेगा। इसके लिए एम्स पूरी व्यवस्था करेगा। समय पर उपचार मिलने से अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सकेगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Et6lSB

हरिद्वार: जमीन का मामूली विवाद, वायरल की नाबालिग लड़की और दो महिलाओं की अश्लील फोटो

पुलकित शुक्ला, जमीन पर मालिकाना हक को लेकर चल रही रंजिश में एक महिला ने गांव के ही एक परिवार की नाबालिग लड़की और दो महिलाओं की अश्लील तस्वीरों को पर वायरल कर दिया। महिला ने अपने एक परिचित के साथ मिलकर यह शर्मनाक करतूत की। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुआंखेड़ा के एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसके रिश्ते की चाची पुष्पा जमीन को लेकर उसके परिवार के साथ रंजिश रखती है और जमीन पर कब्जा करना चाहती है। पिछले दिनों पुष्पा ने उसकी मां, भाभी और 11 साल की बेटी की तस्वीरें के रहने वाले अपने एक परिचित सलमान को भेजीं। उसके बाद सलमान ने उन तस्वीरों को एडिट कर उन्हें अश्लील रूप दे दिया और वे सभी अश्लील फोटो पीड़ित के फोन पर भेज दीं। जब पीड़ित ने सलमान के नंबर पर फोन करके बात की तो सलमान ने धमकी दी कि वह विवादित जमीन चाची के नाम कर दे नहीं तो वह इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पीड़ित ने बताया कि पुष्पा ने सलमान से वे सभी अश्लील फोटो अपने पास मंगाईं और अपनी दो फेसबुक आईडी पर पोस्ट करके वायरल कर दीं। आरोपी सलमान गिरफ्तार, बाकियों की हो रही तलाश कोतवाली प्रभारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आरोपी सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2X295Ni

जंगली हाथी उजाड़ रहे किसानों की फसलें, वन विभाग के पास नहीं पर्याप्त स्टाफ

पुलकित शुक्ला, हरिद्वार में जंगली हाथियों का रिहायशी क्षेत्रों और खेतों में आकर उत्पात मचाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथी आए दिन आकर खेतों में खड़ी फसलों को तहस-नहस कर रहे हैं। के हाथियों और अन्य जंगली जानवरों को रिहायशी क्षेत्रों में आने से रोकने के सभी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।वन महकमा स्टाफ और संसाधनों की कमी का रोना रो रहा है। हरिद्वार वन प्रभाग क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गांव बिशनपुर, अजीतपुर, पंजनहेड़ी, जमालपुर कलां, कटारपुर आदि क्षेत्रों में जंगली हाथियों की दहशत व्याप्त है। जंगली हाथी अक्सर जंगलों से निकलकर खेतों में आ धमकते हैं और खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर देते हैं। सोमवार देर रात आधा दर्जन हाथियों ने अजीतपुर क्षेत्र में कई बीघा फसलों को रौंद डाला। इसके बाद इनमें से कुछ हाथी बिशनपुर की ओर चले गए और कुछ जमालपुर के किसानों के खेत में जा घुसे। किसानों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी तो विभाग की टीम ने बमुश्किल इन हाथियों को खेतों से खदेड़ा। किसानों का कहना है कि पिछले लगभग 1 सप्ताह से आए दिन हाथी खेतों में फसलें उजाड़ रहे हैं। जिससे किसानों में हाथियों की दहशत बनी हुई है। वन विभाग इन हाथियों को खेतों में आने से रोकने में नाकाम साबित हो रहा है और विभाग के पास स्टाफ और संसाधनों की कमी होने का रोना रो रहा है। हरिद्वार वन प्रभाग के रेंजर दिनेश नौडियाल का कहना है कि हाथियों को रोकने के लिए विभाग के पास पर्याप्त स्टाफ नहीं है। राजाजी पार्क से गंगा नदी पार आबादी क्षेत्र में जाने वाले हाथियों को रोकने के लिए अधिकारियों से स्पीड बोट की भी मांग की गई है। जिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है उन्हें उचित मुआवजा भी दिलाया जाएगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/319w5LB

उत्तराखंड में चार और कोविड-19 मरीजों की मौत

देहरादून, 28 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत हो गयी जबकि 259 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी तक कुल 6,587 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से पीड़ित एक पुरुष मरीज ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ा जबकि तीन अन्य पुरूष मरीजों की हल्दवानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में मृत्यु हुई। प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या अब 70 हो गयी है। कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में से सर्वाधिक 108 उधमसिंह नगर जिले से हैं। वहीं नैनीताल में 45, हरिद्वार में 42 और देहरादून में 33 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 3,720 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 2,759 है। कोविड-19 के 38 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2DeaqJP

Haridwar latest news: रिहायशी कॉलोनी में घुसा जंगली हाथी, तोड़ डाले कई वाहन

करन खुराना,हरिद्वार बिल्वकेश्वर कॉलोनी में शनिवार रात हाथी ने उत्पात मचाया। हाथी ने खाली पड़े एक प्लॉट की दीवार तोड़ने के साथ ही कॉलोनी में खड़े वाहनों को भी तोड़ डाला। एक सप्ताह में दो बार हाथी आने के बाद कॉलोनी के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटी बिल्वकेश्वर कॉलोनी की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। कई दिनों से हाथी कॉलोनी में घुस रहे हैं। कई लोगों ने पहले भी हाथी को कॉलोनी में आते हुए देखा है। दरअसल राजा जी टाइगर रिज़र्व पार्क के घने जंगलों से सटी बिलकेश्वर कॉलोनी में रात 1 बजे एक हाथी घुस आया। हाथी ने कॉलोनी में घुसकर खूब उत्पात मचाया और लोगों के घर की दीवारें, सड़क पर खड़े स्कूटर,गाड़िया सब को रौंदा, जब कॉलोनी वासियों को एहसास हुआ कि हाथी ने तोड़फोड़ शुरू कर दी है, तो कॉलिनीवासियों ने तुरंत वन विभाग को फोन किया, जिसके बाद वन विभाग ने मौके पर पहुंच कर बड़ी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल मे भगाया। कई वाहनों को पहुंचाया नुकसान हरिद्वार शहर में स्थित पॉश कॉलिनी बिलकेश्वर एक तरफ से राजा जी टाइगर रिज़र्व पार्क से जंगली जानवर आने का डर बना रहता हैष देर रात 1 बजे जंगली हाथी कॉलोनी में घुस आया और उसने एक घर की दीवार को गिराया। उसके बाद 2 स्कूटरों और 3 गाड़ियों को रौंदा। इतने में लोगों की नींद खुली तो लोगों को एहसास हुआ कि हाथी ने आंतक मचा दिया है। दीवार बनाए जाने किया दिया गया आश्वासन सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल से हाथी को जंगल की और भगाया। राजाजी टाइगर रिज़र्व पार्क की वन्यजीव प्रतिपालक कोमल सिंह ने बताया कि घनी आबादी में हाथी की आवाजाही को रोकने के किये टिबड़ी फाटक से बिलकेश्वर तक 3.5 किलोमीटर लंबी दीवार बननी है,जिसके लिए 1.3 करोड़ का बजट भी स्वीकृत होगया गए,बारिशों के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2X0fPv6

Haridwar news: खराब फ्रीज ठीक न करने पर जिला उपभोक्ता फोरम ने ठोंका 5 लाख का जुर्माना

करन खुराना,हरिद्वार हरिद्वारा में फ्रीज निर्माता कंपनी पर न हरिद्वार जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम ने खराब फ्रीज ठीक न करने पर फ्रीज निर्माता कंपनी और स्थानीय विक्रेता पर क्षतिपूर्ति के रूप में 5 लाख का जुर्माना,फ्रीज की कीमत 11 हजार रुपये,मानसिक उत्पीड़न के 10 हजार औऱ शिकायत खर्च के रूप में पांच हजार रुपये शिकायतकर्ता को अदा करने के आदेश दिए है। दरअसल सुभाष नगर रुड़की निवासी शिकायतकर्ता देवांश कुलाश्री ने फोरम में 24 मई 2019 को स्थानीय विक्रेता मेसर्स मॉडर्न इलेक्ट्रिक स्टोर सिविल लाइन रूड़की व फ्रीज निर्माता व्हर्लपूल इंडिया लिमिटेड गुड़गांव हरियाणा के खिलाफ शिकायत की थी। जिसमें कहा गया था कि शिकायतकर्ता ने 24 मार्च 2019 को अपने पौत्र देवांश कुलाश्री के नाम से एक फ्रीज 11 हजार रुपये में खरीदा था, 15 दिन बाद ही फ्रीज ने काम करना बंद कर दिया, कंपनी के टॉल फ्री सेंटर और स्थानीय विक्रेता को कॉल किया तो कंपनी इंजीनियर फ्रीज देखने आया तो उसने बताया कि फ्रीज का कंप्रेसर खराब होगया है,कंप्रेसर ठीक करवाने में 2200 रुपये का खर्चा है,शिकायतकर्ता ने इंजीनियर को अवगत कराया कि फ्रीज नया है और वारंटी में है,इंजीनियर वहा से चला गया और कोई कार्रवाई नही की। उपभोक्ता फोरम ने ठोंका जुर्माना शिकायतकर्ता ने उसके बाद फिर से स्थानीय विक्रेता और टॉल फ्री नम्बर पर परेशानी से अवगत कराया लेकिन किसी ने शिकायत को संज्ञान में नही लिया,जिसके बाद शिकायतकर्ता ने जिला उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष कुंवर सेन,सदस्य अंजना चड्डा और विपिन कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए और उपभोक्ता के लिए लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाने पर उपभोक्ता फोरम ने कंपनी पर जुर्माना ठोक दिया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hJ5KKY

सोमवार, 27 जुलाई 2020

उत्तराखंड में बिना हेल्मेट के निकला युवक, पुलिस ने बाइक की चाबी निकालकर माथे में घोंपी

रुद्रपुर उत्तराखंड के रुद्रपुर में पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। यहां पर चेकिंग के दौरान रोके गए युवक से दो पुलिसकर्मियों ने कागज मांगे। कागज न दिखाने पर सिपाहियों ने युवक की बाइक की चाबी निकालकर उसके सिर में घोंप दी। सूचना पर गुस्साए लोगों ने थाने पर जमकर पथराव किया। किसी तरह मामला शांत कराया गया। सीपीयू के दारोगा और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया। मामला रम्पुरा इलाके का है। यहां रहने वाला युवक दीपक सोमवार रात लगभग आठ बजे अपने पड़ोसी प्रेम प्रकाश के साथ बाइक से पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था। रास्ते में इंदिरा चौक पर तैनात चीता पुलिस यूनिट के दो सिपाहियों ने प्रेम प्रकाश के हेल्मेट न लगाने पर उसकी बाइक रुकवाई। युवक से बाइक के कागज मांगे। माथे में घोंपी चाबी हेल्मेट के लिए टोकने पर युवक पुलिस के सिपाहियों ने भिड़ गए। आरोप है कि युवकों ने बाइक के कोई कागज नहीं दिखाए। गुस्साए सिपाहियों ने उनकी बाइक की चाबी निकाल ली। दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो सिपाहियों ने गुस्से में आकर दीपक के माथे पर जोर से चाबी मारी, जो उसके माथे पर धंस गई। लोगों ने किया हंगामा युवक के माथे पर चाबी धोंपने से गुस्साए लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। दीपक को अस्पताल ले जाया गया। उसके इलाके में इसकी सूचना पहुंची तो रम्पुरा के दर्जनों लोग थाने के बाहर एकत्र हो गए और जमकर हंगामा किया। लोगों ने सिपाही को सामने लाने की मांग की। भीड़ ने सिपाही को पीटा थाने में बवाल बढ़ता देख आरोपी सिपाही विजय कार्की वहां से निकलकर भागने का प्रयास करने लगा तो लोगों ने उसे दबोच लिया। उसकी जमकर पिटाई की और वर्दी फाड़ दी। एसपी क्राइम प्रमोद कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया। लोगों ने किया जमकर पथराव और तोड़फोड़ पुलिस के बल के प्रयोग करने से नाराज भीड़ और उग्र हो गई। लोगों ने थाने पर पथराव करना शुरू कर दिया। जमकर तोड़फोड़ की गई। कहा जा रहा है कि पथराव में चार पुलिसवाले घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे विधायक राजकुमार ठुकराल ने लोगों को शांत कराया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3g4YwAk

UK Board: 10वीं, 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म, 29 जुलाई को जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट

पुलकित शुक्ला, देहरादून 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है। 29 जुलाई को सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा। इस बार शिक्षा मंत्री खुद बोर्ड का रिजल्ट जारी करेंगे। अभी तक बोर्ड सभापति और सचिव ही रिजल्ट जारी करते आए हैं। बोर्ड रिजल्ट में प्रदेश के करीब 2 लाख 67 हजार छात्र-छात्राओं की परीक्षा के परिणाम घोषित होंगे। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ नीता तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा का परिणाम 29 जुलाई को सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और बोर्ड सभापति आर के कुंवर भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। इस वर्ष हाईस्कूल में 147588 छात्र और इंटरमीडिएट में 119216 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से परीक्षाएं रोक दी गई थीं जो 22 जून से 24 जून के बीच संपन्न कराई गई। इन परीक्षाओं में कंटेनमेंट जोन के कई छात्र परीक्षा से वंचित रह गए थे। इन छात्रों को तीन विषयों के अंकों के आधार पर औसत अंक देकर उत्तीर्ण किया जाएगा। एकल विषयों के छात्रों को देनी होगी परीक्षा बोर्ड सचिव ने बताया कि जिन छात्रों ने एकल विषय से परीक्षा के लिए आवेदन किया था। ऐसे छात्रों को औसत अंकों के आधार पर पास नहीं किया जाएगा। क्योंकि इन छात्रों ने केवल एक ही विषय से परीक्षा के लिए आवेदन किया था। ऐसे छात्रों की परीक्षा 29 जुलाई के बाद कराई जाएगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2D96jP1

उत्तराखंड में कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत

देहरादून, 27 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत हो गयी जबकि सोमवार को 224 नए सामने आने के बाद पीडितों की संख्या बढ़कर 6328 हो गयी। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड—19 से पीड़ित 28 वर्षीय एक मरीज ने एम्स ऋषिकेश में दम तोडा जबकि 30 वर्षीय और 70 वर्षीय दो मरीजों की हल्दवानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में मृत्यु हुई । प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या अब 66 हो गयी है। उधर, कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 118 ताजा मामले हरिद्वार जिले में मिले हैं जबकि नैनीताल में 48, उधमसिंह नगर में 30 और देहरादून में 10 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 3675 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और अभी 2549 मरीजों का इलाज चल है। प्रदेश में कोविड-19 के 38 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2DcFglM

मकान ढहने की दो घटनाओं में तीन लोग मलबे में दबे

पिथौरागढ़, 27 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के पिथौरागढ जिले में सोमवार तडके दो अलग-अलग घटनाओं में मूसलाधार बारिश के चलते मकान ढहने से उनके मलबे में एक महिला समेत तीन व्यक्ति दब गये। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी वीके जोगदंडे ने बताया कि एक शव को बंगापानी सब डिविजन के धामीगांव गांव से मलबे से बाहर निकाला गया जबकि एक अन्य को पड़ोसी तेजम सब डिवीजन के गुंठी गांव से बरामद किया गया । धामीगांव में बरामद शव की पहचान 30 वर्षीय जवाहर सिंह के रूप में की गयी है जबकि गुंठी में मिले महिला के शव की पहचान 37 वर्षीय जयंती देवी के रूप में हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि धामीगांव में जवाहर सिंह की 55 वर्षीय मां विशना देवी की तलाश अभी चल रही है। जोगदंडे ने कहा कि एसडीआरएफ और राजस्व पुलिस के जवान तलाश अभियान में लगे हुए हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2OWEYlU

लालजी टंडन की अस्थियां गंगा में प्रवाहित

हरिद्वार, 27 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की अस्थियां सोमवार को यहां गंगा में प्रवाहित की गई। दिवंगत टंडन के छोटे पुत्र सुबोध टंडन एवं अन्य परिजन हरकी पौड़ी पहुंचे जहां हिन्दु रीति-रिवाजों के साथ उन्होंने उनकी अस्थियां गंगा में प्रवाहित की। इस मौके पर उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई सहित कई नेता तथा साधु संत भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि लालजी टंडन का गत 21 अप्रैल को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3jR5MSX

उत्तराखंड में प्रतिभावान बच्चों के लिए खोला जायेगा विद्यालय: रावत

देहरादून, 27 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को कहा कि राज्य में प्रतिभावान बच्चों के लिए एक विद्यालय खोला जाएगा जहां गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी । मुख्यमंत्री रावत ने ई-संवाद कार्यक्रम में राज्य के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह विद्यालय कक्षा छह से 12वीं तक के लिए होगा और इसमें राज्य स्तरीय परीक्षा के बाद प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से सक्षम परिवारों के बच्चों से शुल्क लिया जाएगा जबकि निर्धन एवं प्रतिभावान बच्चों के लिए शिक्षा नि:शुल्क होगी। आज के युग को कड़ी प्रतिस्पर्धा का युग बताते हुए रावत ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों को वर्तमान और भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप बदलना होगा। उन्होंने कहा कि इसी सोच के साथ सीपैट और ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर की स्थापना की गई। मुख्यमंत्री ने बच्चों से पूर्ण मनोयोग से मेहनत करने और आगे बढने का हौसला देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर सरकार और समाज से आवश्यक सहयोग मिलेगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3jIlDD9

देहरादून समेत उत्‍तराखंड के 7 शहर जियोफाइबर नेटवर्क से जुड़े, जल्‍द दूसरे शहरों में भी पहुंचेगा

देहरादून अब उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून समेत राज्‍य के सात शहर जियोफाइबर ब्रॉडबैंड सेवाओं से जुड़ गए हैं। अन्‍य शहर हैं ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, रुद्रपुर, हल्द्वानी और काशीपुर। लॉकडाउन के बीच फाइबर आधारित वायर ब्रॉडबैंड की बढ़ती मांग के देखते हुए, ने उत्तराखंड के प्रमुख शहरों में के विस्तार की योजना शुरू की है। राज्‍य के दूसरे शहरों में भी यह सर्विस शुरू होगी। एम्स- ऋषिकेश टाउनशिप, पंतनगर विश्वविद्यालय- रूद्रपुर और टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन के ऑफिस और रिहायशी कम्पलेक्स- ऋषिकेश जैसे अनेकों निजी और सरकारी टाउनशिप और प्रतिष्ठान जियोफाइबर से जुड़ चुके हैं। जियोफाइबर 100 एमबीपीएस से 1जीबी तक की डेटा स्पीड ऑफर करता है। इसी वजह से यह कॉर्पोरेट्स, मध्यम और लघु उद्योगों के साथ सरकारी ऑफिसों में यह पहली पंसद बन कर उभरा है। जियोफाइबर उत्‍तराखंड में नंबर वन बनाअपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए जियोफाइबर ने उत्तराखंड में नंबर वन की पोजिशन हासिल कर ली है। उत्तराखंड में मार्किट लीडर जियोफाइबर के अन्य ऑपरेटरों के मुकाबले कहीं अधिक कनेक्शन हैं। कोरोना महामारी के बीच वायर ब्रॉडबैंड की मांग में जो उछाल आया था। उसे जियोफाइबर ने भर दिया है। इस कठिन वक्त में हजारों परिवार जियोफाइबर की वजह से कनेक्टिड हैं। अल्‍ट्रा हाई स्‍पीड इंटरनेट बड़ी खूबी पर अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट, स्मार्ट फोन फिक्स्ड लाइन और ओवर द टॉप एप्लिकेशन्स यानी ओटीटी ऐप्स जैसी ट्रिपल-प्ले-कॉम्बिनेशन सर्विस मिलती हैं। फिक्स्ड लाइन स्मार्ट फोन से देश में कहीं भी किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की जा सकती है, जबकि अल्ट्रा एचडी सेट टॉप बॉक्स पर ओटीटी एप्स का इस्तेमाल कर सामान्य टीवी को स्मार्ट टीवी में बदला जा सकता है। अमेज़ॅन प्राइम, ज़ी 5, सोनी लिव, यूट्यूब, वूट, डिजनी+हॉटस्टार के साथ 350 से अधिक टीवी चैनल भी जियोफाइबर पर देखे जा सकते हैं। जियोफाइबर पर जियोमीट एप के जरिए मल्टीपार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की जा सकती है। जिस पर आप वर्चुअल बिजनेस, सामाजिक बैठकें और स्कूल क्लास ले सकते हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2X3kyw2

पिथौरागढ़ में बादल फटा, दो के मलबे में दबने की आशंका

देहरादून, 27 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के झूलागांव में सोमवार की तड़के बादल फटने से पांच—छह मकान भूस्खलन की चपेट में आ गये जिसमें दो व्यक्तियों के मलबे में दबने की आशंका है। पुलिस के अनुसार, उक्त घटना तांगा क्षेत्र में हुई जहां के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम फौरन रवाना कर दी गयी। एसडीआरएफ की टीम ने मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है। पिथौरागढ़ के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हालात की निगरानी कर रहे हैं। दूसरी तरफ, देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र में त्यूनी मोटर मार्ग पर टोंस नदी में भारी बारिश के चलते एक गाड़ी नदी में गिर गयी जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। एसडीआरएफ सूत्रों ने बताया कि दोनों व्यक्तियों की तलाश जारी है। उत्तरकाशी जिले में भी यमुनोत्री क्षेत्र में रविवार रात हुई भारी बारिश से मां यमुना के शीतकालीन प्रवास स्थल खुशीमठ (खरसाली) में बने यमुना मंदिर के प्रांगण के नीचे भूस्खलन शुरू हो गया जिससे मंदिर प्रांगण सहित मंदिर की नींव भी खतरे की जद में आ गयी है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3jDdxM5

उत्तराखंड में गजशावक रेलवे ट्रैक के पास मृत मिला

ऋषिकेश, 27 जुलाई (भाषा) देहरादून वन प्रभाग की लच्छीवाला रेंज में नकरौंदा गाँव के पास सोमवार की सुबह एक गज शावक मृत पड़ा मिला। देहरादून के प्रभागीय वन अधिकारी राजीव धीमान ने बताया कि दो वर्षीय गज शावक रेलवे ट्रैक के पास खाई में मृत पडा मिला है और प्रथमदृष्टया उसकी मृत्यु का कारण रेलगाड़ी की चपेट में आना लग रहा है। उन्होंने बताया कि गज शावक का पोस्टमार्टम चल रहा है जिससे मृत्यु का कारण और ज्यादा स्पष्ट हो पाएगा और पता चलेगा कि वह रेलगाडी से टकराकर खाई में गिरा या रेल इंजन के एयर प्रेशर से घबराकर गिरा। धीमान ने बताया कि गजशावक की मृत्यु सोमवार की सुबह साढ़े पाँच बजे हुई है और इस समय घटनास्थल से देहरादून से दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस गुजरती है। वन अधिकारी ने बताया कि गजशावक की मृत्यु को लेकर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम —1972 की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके मामले की जाँच की जाएगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3g4s15b

उत्तराखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन की ओर मार्च किया

देहरादून, 27 जुलाई (भाषा) कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देश में गैर-भाजपा सरकारों को गिराये जाने के कथित प्रयासों के विरोध में सोमवार को यहां राजभवन की ओर मार्च किया। यहां प्रदेश मुख्यालय में एकत्र पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में हाथों में काला छाता और 'लोकतंत्र बचाओ-संविधान बचाओ' का स्टीकर लेकर राजभवन की ओर कूच किया। हाथीबड़कला पुलिस चौकी के सामने पुलिस ने कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया और इस दौरान थोड़ी देर के लिए उनके बीच धक्का-मुक्की भी हुई। बाद में, प्रीतम सिंह के कहने पर सभी कार्यकर्ता बैरिकेडिंग के सामने धरने पर बैठ गए। कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2016 में उत्तराखंड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार मोदी सरकार द्वारा कांग्रेस की सरकार गिराने के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, उसी तरह आज देशभर में अलग— अलग राज्यों में चुनी हुई सरकारों को भाजपा द्वारा गिराये जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता राष्ट्रव्यापी संघर्ष कर रहे हैं। इससे पहले, कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रीतम सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि 2014 में उसके सत्तारूढ़ होने के बाद से ही देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं को नष्ट करने, चुनी हुई सरकारों को गिराने, विधायकों की खरीद-फरोख्त करने जैसे अनैतिक एव़ं लोकतंत्र विरोधी काम खुले आम और बेशर्मी के साथ हो रहे हैं। सिंह ने आरोप लगाया कि राजस्थान में भी अशोक गहलोत सरकार को गिराने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगाई हुई है और कांग्रेस के नाराज विधायकों की आवभगत हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार कर रही है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32UBloN

मास्क ना लगाने पर कटा जेई का चालान, 'दोस्त' ने काट दी जज हाउस की बिजली

पुलकित शुक्ला, रुद्रप्रयाग रुद्रप्रयाग में सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने पर एक प्रभारी जेई का पुलिस ने चालान कर दिया। इस बात से प्रभारी जेई का सहयोगी नाराज हो गया। नाराजगी के चलते जेई ने जज आवास और कोतवाली की बिजली काट दी। इस मामले में विभाग ने जेई को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। शनिवार शाम पुलिस ने चेकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने पर यूपीसीएल के जेई महावीर सिंह का चालान काट दिया था। इस दौरान उनके साथ दूसरे जेई सुरेंद्र सिंह लिंगवाल भी मौजूद थे। चालान काटने को लेकर दोनों की पुलिस के साथ कहासुनी भी हुई थी। आरोप है कि चालान की कार्रवाई से नाराज जेई सुरेंद्र सिंह ने कोतवाली की बिजली काट दी। इससे कोतवाली के पीछे बने जज आवास, एसपी ऑफिस और दूरसंचार विभाग की बिजली भी ठप हो गई। पढ़ें: आरोपी पर की गई कार्रवाई पुलिस अधिकारियों ने तत्काल इसकी जानकारी यूपीसीएल के एमडी बीसीके मिश्रा को दी, जिसके बाद करीब आधे घंटे बाद बिजली सप्लाई चालू की गई। मामले की जानकारी होने पर अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल कर्णप्रयाग एसएस कंवर ने जेई सुरेंद्र सिंह को सस्पेंड करते हुए नारायणबगड़ कार्यालय में अटैच कर दिया। पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना पहनने के जुर्म में जेई का चालान काटा गया था। इस पर जेई के दूसरे सहयोगी ने कोतवाली की बिजली काट दी। आरोपी के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gfTGjG

हरिद्वार में बनेगा 52 शक्तिपीठ थीम पार्क, जिलाधिकारी ने की बैठक

देवभूमि कहा जाता है। इस प्रदेश को धार्मिक स्तर पर और सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश सरकार हरिद्वार में 52 शक्तिपीठ बनाने जा रही है। इसमें विश्व में स्थापित 52 शक्ति पीठों के अनुरूप 52 शक्ति स्वरूपों को स्थापित किया जाएगा। इस योजना के लिए हरिद्वार सी रविशंकर ने सीसीआर टावर में एक का आयोजन किया जिसमें जिलाधिकारी ने धार्मिक संस्थाओं से विचार विमर्श कर सुझाव मांगे। जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने सीसीआर के सभागार में राज्य सरकार द्वारा घोषित 13 जनपद डेस्टिनेशन योजना के तहत हरिद्वार जनपद में बनने जा रहा 52 शक्ति थीम पार्क की स्थापना के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, गंगा सभा, जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की एक बैठक ली। इसमें विचार विमर्श कर सुझाव मांगे गए। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि इस योजना के तहत ग्राम देवपुर अहतमाल निकट दक्ष मंदिर कनखल में दस हेक्टेयर भूमि चयनित कर ली गई है। वन विभाग से एनओसी लेकर जल्द ही डीपीआर बनाकर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी, धार्मिक संस्थाओं ने सम्पूर्ण भारतवर्ष के नक्शे के ऊपर सभी शक्तिपीठों की सरंचना तैयार करने का सुझाव दिया है। बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने हरिद्वार में शक्ति पीठ के स्वरूप की स्थापना पर सहमति देते हुए खुशी जाहिर की है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2CUuD7o

मंगेतर की मौत से आहत युवक ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- 'अगले जन्म में जरूर मिलेंगे'

पुलकित शुक्ला, हरिद्वारमंगेतर की मौत से दुखी एक युवक ने गंग नहर में छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा कि इस जन्म में ना सही तो अगले जन्म में हम जरूर मिलेंगे। इसके अलावा युवक ने अपनी मां के नाम भी एक भावुक संदेश लिखा। काफी खोजबीन के बाद श्यामपुर थाना पुलिस ने पूर्वी गंग नहर से युवक का शव बरामद कर लिया है। युवक की से परिवार में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीण हरिद्वार क्षेत्र के गेंड़ी खाता के रहने वाले 22 वर्षीय सोमवीर का विवाह बिजनौर जिले की किरन के साथ तय हुआ था। पिछले सप्ताह अचानक एक दुर्घटना में किरन की मौत हो गई। तभी से सोमवीर बुरी तरह आहत था। इस बीच शनिवार को सोमवीर अचानक लापता हो गया। परिजनों को घर से सोमवीर का एक सुसाइड नोट मिला जिसमें सोमवीर ने किरन की मौत से दुखी होकर लिखा था कि इस जन्म में वे नहीं मिल सके लेकिन अगले जन्म में वे दोनों जरूर पति-पत्नी बनेंगे। युवक ने अपनी मां के लिए भी एक भावुक संदेश लिखा। सोमवीर का सुसाइड नोट पढ़कर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने तुरंत युवक की खोजबीन शुरू की तो युवक की साइकिल पूर्वी गंगनहर किनारे खड़ी मिली। इसके बाद पुलिस ने गंगनहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रविवार को सर्च ऑपरेशन में सोमवीर का शव गंग नहर से बरामद हुआ। श्यामपुर थाना इंचार्ज दीपक कठैत ने बताया कि युवक का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। युवक ने मंगेतर की मौत से आहत होकर गंग नहर में कूदकर जान दी है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2CQQVqO

चारधाम यात्रा से हरिद्वार में खुशी, संतों-पुरोहितों ने जताया विरोध

करन खुराना, सरकार ने दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति दे दी है। इसके लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं। जिसमें आईसीएमआर अधिकृत लैब से कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव होने पर देवस्थानम बोर्ड पर रजिस्ट्रेशन करवाकर श्रद्धालु आराम से चारधाम यात्रा के लिए जा सकते हैं। इस आदेश के बाद एक ओर हरिद्वार के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने खुशी जाहिर की है तो वहीं दूसरी ओर धाम के तीर्थ पुरोहितों ने इसका जमकर किया है। हरिद्वार के ट्रैवल व्यवसायी मनसा देवी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर माँ मनसा देवी से प्रार्थना की। ट्रैवल व्यवसायियों का कहना था कि पिछले चार महीनों में लाखों बुकिंग निरस्त हो चुकी हैं, अब 3 महीने यात्रा सीजन में बचे हैं। प्रदेश सरकार ने अच्छा फैसला लिया है, कोरोना महामारी से बचाव की गाइडलाइन्स का ध्यान रखते हुए यात्रियों को यात्रा करवाई जाएगी। दूसरी ओर कोरोना महामारी के दौरान यात्रा शुरू करने पर केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, यमुनोत्री धाम और गंगोत्री धाम में पुरोहितों ने अपने अपने संगठनों के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करवाया। गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज की अध्यक्षता में पंडितों ने नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और देवस्थानम बोर्ड को रद्द करने की मांग की। पुरोहितों ने कहा कि कोरोना संक्रमण एक ओर बढ़ रहा है और दूसरी ओर सरकार यात्रा खोल रही है।अगर पहाड़ों में संक्रमण फैल गया तो व्यवस्था संभालनी मुश्किल हो जाएगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Dd9wxe

रविवार, 26 जुलाई 2020

उत्तराखंड में कोविड-19 के 143 नये मामले सामने आये

देहरादून, 26 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में रविवार को कोविड-19 के 143 नये मामले सामने आने से राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 6104 हो गए। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 51 नये मामले उधमसिंह नगर जिले में सामने आये हैं जबकि देहरादून में 46 और हरिद्वार में 26 मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कुल 3566 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 2437 है। राज्य में कोविड-19 के 38 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं और इस महामारी से मरने वालों की संख्या 63 है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hC2T6j

ओडिशा में अपहरण में वांछित मास्टरमाइंड दून से गिरफ्तार

देहरादून, 26 जुलाई (भाषा) ओडिशा के संबलपुर में एक निर्माण कारोबारी का कथित तौर पर अपहरण करने वाले गिरोह के कथित मास्टरमाइंड को देहरादून पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजीव दुआ को रायपुर क्षेत्र में डोभालवाला चौक के निकट से गिरफ्तार किया गया । उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल कार तथा मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है । संबलपुर के पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को फोन पर देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी को जानकारी दी कि संबलपुर जिले के सासन थाना क्षेत्र से 10 जुलाई को क्षेत्र के नामी निर्माण कारोबारी नरेश अग्रवाल का चार व्यक्तियों ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया था और घटना की योजना तैयार करने वाला मुख्य आरोपी राजीव दुआ मूल रूप से देहरादून जिले का रहने वाला है और वहीं छुपा हुआ है । इसके बाद तत्काल एक टीम गठित की गयी जो सर्विलांस और मुखबिर की सहायता से अभियुक्त राजीव दुआ तक पहुंच गयी । दुआ देहरादून के पल्टन बाजार क्षेत्र का रहने वाला है । पूछताछ में दुआ ने बताया कि पल्टन बाजार में उसकी कपड़े की एक दुकान थी, लेकिन कारोबार ठीक से न चल पाने के कारण वह दो साल पहले अपने मामा रमेश आहुजा के पास सम्बलपुर चला गया । उसने बताया कि वहां भी उसने कपड़ों का कारोबार शुरू किया और वह नहीं चला तथा उस पर काफी कर्जा हो गया । अभियुक्त ने बताया कि इस बीच उसकी मुलाकात कर्जे में डूबे दो अन्य, संबलपुर निवासी सैफ और राजा से हुई जिसके बाद उसने उनके साथ मिलकर अपने मामा के पड़ोस में रहने वाले कारोबारी नरेश अग्रवाल का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई और उसका अपहरण कर लिया । उसने बताया कि योजना के मुताबिक हम उसे बेहोश करके पहले से ही किराये पर लिये एक मकान में ले गये। अपहरण करने के पश्चात हम उसके परिजनों को फिरौती के लिये फोन करने ही वाले थे कि हमें पता चला कि पुलिस अग्रवाल की तलाश में जगह-जगह छापेमारी और जांच की जा रही है। आरोपी ने बताया कि इससे घबराकर वे लोग अग्रवाल को उसके घर के ही पास छोड़कर फरार हो गये और उसके बाद 18 जुलाई को वह स्वयं अपनी कार से देहरादून आ गया ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2EdUg3o

छह साल की बच्ची से 65 साल के बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म

नई टिहरी, 26 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के टिहरी जिले के एक गांव में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग ने छह साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पीड़िता की मां की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पीड़िता का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो और एससी-एसटी कानून के तहत मामला पंजीकृत किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को अनुसूचित जाति की छह वर्षीय बालिका अपने घर में अकेली थी जिसका फायदा उठाकर गांव के 65 साल के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर उससे बलात्कार किया। दोपहर को जब खेतों से काम करने के बाद पीड़िता की मां घर पहुंची तो उसने आपबीती सुनाई जिसके बाद उसने रविवार को पुलिस को जानकारी दी। थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/39sF8uw

टैक्सी ड्राइवर की हत्या में पत्नी, उसका कथित प्रेमी गिरफ्तार

ऋषिकेश, 26 जुलाई (भाषा) ऋषिकेश पुलिस ने एक जुलाई से लापता एक टैक्सी ड्राइवर की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी तथा उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया है। ऋषिकेश के पुलिस उपाधीक्षक भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि 40 वर्षीय नरेंद्र राठी की हत्या मामले में उसकी 32 वर्षीय पत्नी पूजा राठी और 23 वर्षीय युवक अमन कुमार को कल गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की निशान देही पर नरेंद्र का शव बरामद करके फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। धोनी ने बताया कि मृतक के पिता भोपाल सिंह ने 10 जुलाई को नरेंद्र के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान शक के आधार पर पुलिस ने पूजा से सख्ती से पूछताछ की जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पति की लाश भी बरामद करवा दी। उन्होंने बताया कि राठी शराब पीकर पूजा से मारपीट करता था और इसी बीच पूजा के प्लंबर का काम करने वाले अमन से प्रेम संबंध हो गये। उन्होंने बताया कि एक जुलाई को पूजा और अमन ने योजना बनाकर उस समय नरेंद्र की गला घोंटकर हत्या कर दी जब वह शराब के नशे में बेसुध होकर घर लौटा। बाद में दोनों आरोपियों ने पूजा राठी के घर के शौचालय के गड्ढ़े में उसकी लाश छुपा दी और फिर ऊपर से फिर से सीट और टाइल लगा दीं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3g2MDuQ

सरकार पूर्व, शहीद सैनिकों के परिवारों के कल्याण के लिए वचनबद्ध: रावत

देहरादून, 26 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को करगिल विजय दिवस पर करगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राज्य सरकार पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिवारों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री रावत ने यहां गांधी पार्क में शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देश के आजादी से पहले से ही उत्तराखंड में सैनिकों की वीरता व बलिदान की लम्बी परम्परा रही है। उन्होंने कहा कि करगिल युद्ध में बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड के सपूतों ने भी देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस युद्ध में वीर भूमि उत्तराखंड के 37 जवानों को वीरता पदक भी मिले। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की वीर माताओं का स्मरण भी किया। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार पूर्व सैनिकों तथा शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि शहीद सैनिकों के परिवार के एक सदस्य को उसकी योग्यता अनुसार सरकार द्वारा सेवायोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विशिष्ट सेवा पदक से अलंकृत सैनिकों को अनुमन्य राशि में कई गुना बढ़ोतरी की है। परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित सैनिक की अनुमन्य एकमुश्त राशि 15 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रुपये, अति विशिष्ट सेवा मेडल पर अनुमन्य एकमुश्त राशि को सात हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार रुपये किया गया है। विशिष्ट सेवा मेडल में एकमुश्त अनुमन्य राशि को तीन हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार रुपये किया गया है। इसी प्रकार, सेना मेडल को भी एकमुश्त अनुमन्य राशि में शामिल करते हुए उसके लिए एक लाख रुपये निर्धारित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने द्वितीय विश्वयुद्ध पेंशन को भी दो गुना करते हुए उसे चार हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर आठ हजार रुपये किया गया।’’ उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को स्वावलम्बी बनाने के लिए सभी जिलों में कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा प्रान्तीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रतिभाग करने पर प्रोत्साहन अनुदान दिया जा रहा है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2CFf1Vx