![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73845747/photo-73845747.jpg)
देहरादून, एक फरवरी (भाषा) उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में ‘‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’’ जैसे नारे लगाना दिखाता है कि देश के युवा कितने ‘‘गुमराह’’ हैं। उन्होंने किशोरावस्था में ही उन्हें आदर्श मूल्य सिखाने की जरूरत पर बल दिया। हर किसी के जीवन में किशोरावस्था को जीवन निर्माण का समय बताते हुए उन्होंने कहा कि किशोरों को दिशा दिखाने की जिम्मेदारी उनके अभिभावकों और शिक्षकों पर होती है। अग्रवाल ने कहा, ‘‘युवकों में आदर्श मूल्यों का निर्माण करना वक्त की जरूरत है जब निहित स्वार्थ के तहत देश विरोधी भावनाएं भड़का कर उन्हें गुमराह किया जा रहा है।’’ वह यहां ओएनजीसी के ऑडिटोरियम में ‘‘किशोरावस्था : उथल- पुथल का वक्त’’ पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। इंटरनेट के जमाने में युवकों के प्रभावित होने पर चिंता जताते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के सेमिनार से उन्हें अच्छे और बुरे का भेद पता चल सकेगा।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/37Sn6Ao
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें