रविवार, 16 फ़रवरी 2020

निम में संग्रहालय तैयार, कोविंद करेंगे लोकार्पण

उत्तरकाशी, 16 फरवरी (भाषा) नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) में गत पांच वर्षों से निर्माणाधीन पहाड़ी शैली का अत्याधुनिक संग्रहालय बनकर तैयार हो गया है जिसका लोकार्पण जल्द ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे । करीब तीन करोड़ की लागत से तैयार इस संग्रहालय के मार्च में लोकार्पण को लेकर निम में जोर शोर से तैयारियां जारी हैं। चौदह नवंबर 1965 को स्थापित हुआ निम भारत के प्रमुख पर्वतारोहण संस्थानों में से एक है जिसने एशिया भर में अपनी अलग पहचान बनाई है। अपनी स्थापना के बाद से वर्ष से संस्थान बच्चों और वयस्कों को पर्वतारोहण और अन्य साहसिक पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदान करता आ रहा है । निम ने अब देश भर से आने वाले प्रशिक्षणार्थियों एवं अतिथियों के लिए पहाड़ी शैली और पहाड़ी संस्कृति से सुसज्जित एक संग्रहालय तैयार किया है। संग्रहालय के बाहर जहां पहाड़ी शैली के पत्थर और लकड़ी की नक्काशी है वहीं उसके अंदर पहाड़ी संस्कृति को प्राकृतिक पेड़ों और जंगली जानवर सहित पहाड़ी संस्कृति के भवनों को दर्शाया गया है। संग्रहालय समिति के अध्यक्ष एवं रजिस्ट्रार विशाल रंजन ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे के मद्देनजर इन दिनों निम में रंग रोगन सहित संग्रहालय में लगने वाली सामग्री आदि का कार्य किया जा रहा है जो अगले दस दिनों में पूर्ण कर लिया जायेगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2UUGKrL

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें