गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

57 प्रतिशत घोषणाएं लागू हुईं : रावत

देहरादून, 13 फरवरी :भाषा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान 57 फीसदी घोषणाओं को पूरा कर दिया है जबकि बाकी को लागू करने की प्रक्रिया चल रही है । यहां एक कार्यक्रम 'मंथन' में मंत्रियों और विधायकों को संबोधित करते हुए रावत ने कहा कि अधिकारियों को मुख्यमंत्री के रूप में उनके द्वारा की गयी घोषणाओं के 100 फीसदी क्रियान्वयन के लिए किया गया है । इस कार्यक्रम का मकसद अब तक राज्य सरकार की उपलबिघयों और आने वाले सालों में कार्ययोजना की स्थिति की समीक्षा करना था । इस दौरान जहां मंत्रियों ने अपने विभागों द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी दी वहीं विधायकों ने योजनाओं को धरातल पर उतारने की कवायद को और बेहतर करने के सुझाव दिए । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पार्टी के दृष्टिपत्र में 2017 में किए गये सभी वादों को पूरा करने की दिशा में मजबूती से बढ रही है । उन्होंने आने वाले समय में राज्य सरकार द्वारा शुरू किये जाने वाले तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का भी खुलासा किया जिनमें रामनगर में एडवेंचर समिट, टिहरी झील महोत्सव और रिवर्स माइग्रेशन की पहल से जुडे़ युवाओं का सम्मेलन शामिल है । रावत ने कहा, ‘'बैठक में कई महत्वपूर्ण् सुझाव दिए गये । मुझे विश्वास है कि आज के मंथन से निकले अमृत से राज्य के भावी विकास के लिए मार्ग प्रशस्त होगा ।'’


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2P76cqz

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें