![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73847904/photo-73847904.jpg)
रुड़की प्रतिबंधित आतंकी संगठन () को हथियार सप्लाई करने वाले शातिर आशीष को उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता () की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आशीष को मेरठ और सहारनपुर पुलिस की टीम ने शनिवार को रुड़की से गिरफ्तार किया। बता दें कि खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के लोगों पर आसएसएस नेता ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) जगदीश कुमार गगनेजा की हत्या का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, आशीष केएलएफ के मुखिया हरमीत सिंह उर्फ हैप्पी पीएचडी के दाहिने हाथ कहे जाने वाले गुगनी ग्रेवाल को हथियार सप्लाई करता था। वह पंजाब में कई आपराधिक मामलों में वॉन्टेड था। रुड़की में गिरफ्तार किए जाने के बाद उसे पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है। बता दें कि केएलएफ का मुखिया हरमीत सिंह उर्फ हैप्पी पीएचडी पर आरएसएस और शिवसेना के कुछ नेताओं की हत्या करने का आरोप था। 27 जनवरी 2020 को पाकिस्तान के लाहौर में हैप्पी पीएचडी की हत्या कर दी गई। केएलएफ के ही सदस्य सुखप्रीत सिंह को 23 नवंबर 2019 को गिरफ्तार किया गया था। उसी से आशीष के बारे में जानकारी मिली थी। आशीष ने बताया कि गुगनी ग्रेवाल और अन्य केएलएफ सदस्यों से उसकी मुलाकात पटियाला जेल में हुई थी। उसने सुखबीर और गुगनी को कई बार हथियारों की सप्लाई की थी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/31h7dRA
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें