गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

रावत, सिंह ने चारधाम कार्यों का किया हवाई निरीक्षण

देहरादून, 20 फरवरी (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने गुरुवार को चारधाम परियोजना के अन्तर्गत उत्तरकाशी जिले में चिन्यालीसौड़, धरासू, जानकीचट्टी, बड़कोट एवं गंगोत्री की भैरवघाटी में हो रहे कार्यों का हवाई निरीक्षण किया। हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री ने मातली में भारत तिबबत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) परिसर में अधिकारियों के साथ आगामी चारधाम यात्रा संबंधी कार्यों के बारे में जानकारी ली। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्रीय मंत्री सिंह ने चारधाम परियोजना के तहत किए जा रहे सभी कार्य 2021 में होने वाले हरिद्वार कुंभ मेले से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे चारधाम यात्रियों को और सहूलियत मिल सकेगी। चारधाम यात्रा को पहले की अपेक्षा और सुगम बनाने के लिए कार्य तेजी से किए जाएं। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि चारधाम परियोजना के तहत सड़क निर्माण कार्यों को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा ताकि उत्तराखण्ड में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक सुगमता से यात्रा कर सकें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) की उच्चाधिकार प्राप्त कमेटी ने अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपी दी है। जल्द ही उस पर कार्रवाई होगी ताकि ऑल वेदर रोड निर्माण में रूके हुए कार्य प्रारंभ किये जा सकें। इससे पहले, उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने चारधाम परियोजना से जुडे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि निर्माण कार्य तेजी से हो रहे हैं। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने चारधाम के तहत सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग की तस्वीरों सहित सभी कार्य योजना का अवलोकन किया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2V6PxqP

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें