![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73922494/photo-73922494.jpg)
अल्मोड़ा/बरेली यूपी के बरेली में 22 साल पुराने मर्डर केस का आरोपी न सिर्फ में भर्ती रहा बल्कि 19 साल से कॉन्स्टेबल के पद पर नौकरी भी कर रहा है। इस सिपाही को जब बरेली की एक कोर्ट ने दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई, तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। दोषी का नाम मुकेश कुमार है जो फिलहाल अल्मोड़ा पुलिस में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात हैं। अब मुकेश के खिलाफ पंतनगर पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। पंतनगर एसएचओ ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार, 2001 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होते वक्त मुकेश कुमार ने खुद को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का निवासी बताया था। अब इस सिपाही के खिलाफ पंतनगर पुलिस थाने में ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक जोध सिंह तोमक्याल ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2001 में बरेली के अभयपुर थाना कैंट का मुकेश कुमार उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुआ था। हाल में नरेश कुमार नामक व्यक्ति ने एसएसपी अल्मोड़ा को जानकारी दी कि मुकेश कुमार 1997 में बरेली में हुई एक हत्या में शामिल रहा है और इस मामले में वहां की एक अदालत ने उसे पांच अन्य के साथ उम्रकैद की सजा सुनाई है। समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2UtJlZo
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें