रविवार, 16 फ़रवरी 2020

कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र

देहरादून, 16 फरवरी (भाषा) बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत सभी मोर्चो को लेकर कांग्रेस ने रविवार को उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के खिलाफ एक आरोप पत्र जारी किया और कहा कि वह प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन करेगी। यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश पार्टी अध्यक्ष प्रीतम सिंह और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि कांग्रेस 26 फरवरी को हल्द्वानी में सरकार के खिलाफ विशाल पदयात्रा निकालेगी जिसमें लालटेन लेकर सरकार की उपलब्धियां खोजने निकलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार विशेषकर बेरोजगारी के मुद्दे पर बुरी तरह नाकामयाब रही है और प्रदेश कांग्रेस अपनी जिला इकाइयों से बेरोजगारी पर एक सर्वेंक्षण करायेगी। उन्होंने कहा कि कल 17 फरवरी को मुख्यमंत्री रावत के विधानसभा क्षेत्र डोइवाला में एक बड़ा धरना प्रदर्शन किया जायेगा और उसके बाद 18 फरवरी को विकासनगर में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उसके बाद 23 और 25 फरवरी तक उधमसिंह नगर जिले के अलग—अलग स्थानों पर प्रदर्शन होगा। 'उत्तराखंड की प्रबुद्व जनता के नाम कांग्रेस का आह्वान' नाम के जारी पत्र में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मंहगाई और अर्थव्यवस्था पर काबू पाने में भाजपा पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के मुद्दे पर यह सरकार बुरी तरह विफल रही है। नेताओं ने कहा, ‘‘राज्य का बेरोजगर इस बात से आशान्वित था कि प्रचंड बहुमत वाली सरकार उनकी समस्या का हल निकाल कर पलायन को रोकने में सफल होगी लेकिन इसकी जगह बेरोजगारों की संख्या बढ गयी।’’ उन्होंने कहा कि इसी तरह सरकार किसानों की समस्याएं हल करने और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वह बुरी तरह विफल रही है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2HyvVDL

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें